×

BPSC 67 Prelims Re-Exam 2022: 30 सितंबर से होगी BPSC 67वीं पीटी एग्जाम

BPSC 67 Prelims Re-Exam 2022: पहले इस परीक्षा का आयोजन 21 सितंबर को होना था। 21 सितंबर की तिथि को लेकर अभ्यर्थियों में असमंजस की स्थिति है।

Network
Newstrack Network
Published on: 9 Sept 2022 7:31 PM IST
BPSC 67 Prelims Re Exam 2022 postponed
X

BPSC 67 Prelims Re Exam 2022 postponed (Social Media)

Click the Play button to listen to article

BPSC 67 Prelims Re-Exam 2022: BPSC ने 67वीं पीटी परीक्षा के डेट में बदलाव किया है। अब यह परीक्षा 30 सितम्बर, शुक्रवार को 12 बजे से 2 बजे तक एक ही पाली में आयोजित की जाएगी। पहले इस परीक्षा का आयोजन 21 सितंबर को होना था। 21 सितंबर की तिथि को लेकर अभ्यर्थियों में असमंजस की स्थिति है। वजह है कि इसके आस-पास ही UPSC मेंस की परीक्षा भी होनी है। UPSC मेंस की परीक्षा 16, 17, 18, 24 और 25 सितंबर को होगी। यानी 18 और 24 सितंबर को होनेवाली यूपीएससी मेंस की परीक्षा के बीच 21 सितंबर को BPSC 67वीं PT एग्जाम लेने की घोषणा हुई थी। इससे बड़ी संख्या में उन अभ्यर्थियों को दिक्कत हो रही थी, जो दोनों ही परीक्षाओं में बैठनेवाले थे। ऐसे में BPSC अभ्यर्थी डेट बदलने की मांग कर रहे थे।

अभ्यर्थियों ने परीक्षा की तारीख को आगे बढ़ाने की मांग को लेकर गुरुवार को दिल्ली में सीएम नीतीश का काफिला रोक दिया था। भीड़ को देखते हुए नीतीश कुमार गाड़ी से उतर गए और उन्होंने अभ्यर्थियों से बात की। अभ्यार्थियों ने उनसे बीपीएससी एग्जाम की तारीख आगे बढ़ाने की मांग की थी। जिसके बाद ऐसा माना जा रहा था कि परीक्षा तिथि में बदलाव हो सकता है। शुक्रवार को इसमें बदलाव कर दिया गया। इससे अभ्यर्थियों में खुशी है।

इस तिथि से डाउनलोड होंगे एडमिट कार्ड

आयोग के अनुसार, अभ्यर्थी परीक्षा का एडमिट कार्ड 20 सितंबर से डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड आयोग के वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर 20 सितंबर से उपलब्ध हो जाएगी। इधर, सभी जिलों के डीएम से 3 सितंबर तक अतिरिक्त परीक्षा केंद्रों की सूची आयोग कार्यालय भेज दिया है। 30 सितंबर को परीक्षा की तिथि निर्धारण से यूपीएससी मेन्स के अभ्यर्थियों को बिहार के बाहर से आने-जाने के लिए अतिरिक्त समय मिल जाएगा।

इतने लाख अभ्यर्थियों ने किए है आवेदन

बता दें कि 6.02 लाख अभ्यर्थियों ने 67वीं पीटी परीक्षा के लिए आवेदन किया है। हालांकि सभी जिलों के लिए इतनी संख्या में परीक्षार्थियों के लिए केंद्र का चयन करना बड़ी चुनौती होगी। पर्याप्त संख्या में पुलिस बल के साथ ही मजिस्ट्रेट की व्यवस्था भी करनी होगी। बीपीएससी ने निजी स्कूलों और कॉलेजों में परीक्षा केंद्र नहीं बनाने का निर्णय लिया है। आयोग ने सभी जिलों के डीएम और एसपी को तैयारी पूरी कर लेने का निर्देश दिया है। इस बार प्रश्न पत्र एग्जाम सेंटर पर स्मार्ट डिजिटल लॉकर वाले स्टील बॉक्स में भेजे जाएंगे और सील कर इससे वापस लाया जाएगा। परीक्षा हॉल में ही अभ्यर्थियों के सामने इसे खोला जाएगा।

इस कारण से रद्द हुई थी पिछली परीक्षा

बता दें कि पिछली बार 8 मई की चूक के कारण ही पेपर लीक हो गया था। इस कारण बीपीएससी परीक्षा रद्द करनी पड़ी थी। इसके बाद आयोग ने फिर से पीटी परीक्षा लेने की बात कही। पहले यह 20 और 22 सितंबर, 2022 को दो शिफ्टों में होने वाली थी लेकिन परीक्षार्थियों के भारी विरोध प्रदर्शन के बाद बिहार सरकार ने पीटी एग्जाम पहले की तरह एक दिन और एक शिफ्ट में कराने का फैसला किया है।



Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story