×

BPSC 67th PT Exam 2022: BPSC ने 67वीं पीटी परीक्षा का ऐलान, एक ही पाली में लेगी परीक्षा

BPSC 67th PT Exam 2022: यह एग्जाम दोपहर 12 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक एक ही शिफ्ट में किया जाएगा।

Network
Newstrack Network
Published on: 8 Sep 2022 3:29 AM GMT
BPSC 67th PT Exam 2022
X

BPSC ने 67वीं पीटी परीक्षा का ऐलान (photo: social media )

BPSC 67th PT Exam 2022: BPSC ने 67वीं पीटी परीक्षा का ऐलान कर दिया है। बुधवार रात को नोटिफिकेशन जारी कर दी गई। विभाग एक दिन और एक ही पाली में परीक्षा लेगी। 67वीं पीटी की परीक्षा 21 सितंबर को आयोजित होगी। यह एग्जाम दोपहर 12 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक एक ही शिफ्ट में किया जाएगा। विभाग ने अनुसार, अभ्यर्थी परीक्षा का एडमिट कार्ड 14 सितंबर से डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड आयोग के वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर 14 सितंबर से उपलब्ध हो जाएगी। इधर, सभी जिलों के डीएम से 3 सितंबर तक अतिरिक्त परीक्षा केंद्रों की सूची आयोग कार्यालय भेज दिया है। 21 सितंबर को परीक्षा की तिथि निर्धारण से यूपीएससी मेन्स के अभ्यर्थियों को बिहार के बाहर से आने-जाने के लिए अतिरिक्त समय मिल जाएगा।

बता दें कि 6.02 लाख अभ्यर्थियों ने 67वीं पीटी परीक्षा के लिए आवेदन किया है। हालांकि सभी जिलों के लिए इतनी संख्या में परीक्षार्थियों के लिए केंद्र का चयन करना बड़ी चुनौती होगी। पर्याप्त संख्या में पुलिस बल के साथ ही मजिस्ट्रेट की व्यवस्था भी करनी होगी। बीपीएससी ने निजी स्कूलों और कॉलेजों में परीक्षा केंद्र नहीं बनाने का निर्णय लिया है। आयोग ने सभी जिलों के डीएम और एसपी को तैयारी पूरी कर लेने का निर्देश दिया है। इस बार प्रश्न पत्र एग्जाम सेंटर पर स्मार्ट डिजिटल लॉकर वाले स्टील बॉक्स में भेजे जाएंगे और सील कर इससे वापस लाया जाएगा। परीक्षा हॉल में ही अभ्यर्थियों के सामने इसे खोला जाएगा।

पेपर लीक हो गया था

बता दें कि पिछली बार 8 मई की चूक के कारण ही पेपर लीक हो गया था। इस कारण बीपीएससी परीक्षा रद्द करनी पड़ी थी। इसके बाद आयोग ने फिर से पीटी परीक्षा लेने की बात कही। पहले यह 20 और 22 सितंबर, 2022 को दो शिफ्टों में होने वाली थी लेकिन परीक्षार्थियों के भारी विरोध प्रदर्शन के बाद बिहार सरकार ने पीटी एग्जाम पहले की तरह एक दिन एक शिफ्ट में कराने का फैसला किया है।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story