×

BPSC 68th Prelims Notification: बीपीएससी 68वीं प्री-एग्जाम डेट जारी, इस तिथि से करें अप्लाई

Bihar BPSC 68th Prelims Exam 2022 Notification: अधिसूचना के अनुसार, बीपीएससी 68वीं प्रारंभिक परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 25 नवंबर से शुरू होकर 20 दिसंबर, 2022 तक चलेगा।

Durgesh Sharma
Written By Durgesh Sharma
Published on: 19 Nov 2022 7:08 PM IST
BPSC 68th Prelims exam 2022 Notification released know sarkari nukri latest job and other details
X

BPSC 68th Prelims exam 2022 Notification released know sarkari nukri latest job and other details (Social Media)

Bihar BPSC 68th Prelims Exam 2022 Notification: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने BPSC 67वीं मुख्य परीक्षा के साथ ही 68वीं संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा या BPSC 68वीं प्रारंभिक परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी की है। अधिसूचना के अनुसार, बीपीएससी 68वीं प्रारंभिक परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 25 नवंबर से शुरू होकर 20 दिसंबर, 2022 तक चलेगा। 67वीं मुख्य परीक्षा के लिए, प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवार 21 नवंबर 2022 से 6 दिसंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।

Bihar BPSC 68th Prelims के लिए शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा

उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट या समकक्ष होनी चाहिए। जबकि उम्मीदवारों की आयु 01 अगस्त 2022 को 21 वर्ष से लेकर अधिकतम 37 वर्ष तक होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकारी मानदंड के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी। इसी से संबंधित अधिक जानकारी के लिए डिटेल नोटिफिकेशन पढ़ें।

आवेदन शुल्क (Application fee)

जनरल, ओबीसी व अन्य राज्य के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 600 रुपये का भुगतान करना होगा। जबकि एसएससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवार व बिहार की सभी महिला उम्मीदवारों को 150 रुपये का आवेदन शुल्क निर्धारित है।

Bihar BPSC 68th Vacancy 2022 के लिए ऐसे करें आवेदन

  • उम्मीदवार सबसे पहले आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
  • अब होम पेज पर उपलब्ध BPSC 68th Prelims के लिंक पर क्लिक करें।
  • रजिस्टर करे और फिर आवेदन पत्र भरने के लिए लॉगिन करें।
  • आवश्यक डाक्यूमेट अपलोड करे और परीक्षा शुल्क के साथ फॉर्म जमा करें।
  • फाइनल पेज का प्रिंटआउट ले और भविष्य की जरूरतों के लिए इसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

इस डेट से होगा बीपीएससी 68वीं प्री एग्जाम

बीपीएससी के टेंटेटिव एग्जाम शेड्यूल के मुताबिक 68वीं प्रारंभिक परीक्षा 12 फरवरी, 2023 को आयोजित की जाएगी। आपको बता दें कि इससे पहले बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 67वीं संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा या बीपीएससी 67वीं सीसीई प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी किया था।

बीपीएससी एग्जाम टाइम टेबल के अनुसार, 67वीं सीसीई प्रीलिम्स परीक्षा का परिणाम 17 नवंबर को घोषित किया गया था। उम्मीदवार अपना रिजल्ट आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in और onlinebpsc.bihar.gov.in पर चेक कर सकते हैं। बीपीएससी अधिकारियों के मुताबिक, राज्य में 4.75 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी।

Bihar BPSC 68th Prelims Exam 2022 Notification



Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story