×

BPSC DACO Recruitment 2022: बीपीएससी ने जारी किए मेंस एग्जाम के डेट, इस तिथि से करें आवेदन

BPSC DACO Recruitment 2022: आनलाइन आवेदन की प्रारम्भिक तिथि 01 सितंबर, 2022 है। आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 सितंबर, 2022 है

Anant kumar shukla
Published on: 2 Sept 2022 9:16 PM IST
BPSC DACO Recruitment 2022
X

 BPSC DACO Recruitment 2022 (SOCIA MEDIA)

BPSC DACO Recruitment 2022: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएसी) DACO के मुख्य परीक्षा (जिला कला और संस्कृत अधिकारी) हेतु अधिसूचना जारी। बीपीएससी डैको प्रारंभिक लिखित परीक्षा मे उत्तीर्ण अभ्यर्थी मुख्य परी हेतु आवेदन आयोग आफिशियल वेबसकइट www.bpsc.bih.nic.in के माध्यम से आनलाइन आवेदन कर सकते है। आनलाइन आवेदन की प्रारम्भिक तिथि 01 सितंबर, 2022 है। आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 सितंबर, 2022 है। इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 24 पदों पर भर्ती की जाएगी।

BPSC DACO Recruitment 2022: पात्रता (Qualification)

इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्था से स्नातक की डिग्री व नाट्य कला में स्नातकोत्तर डिप्लोमा / थिएटर य नकट्य में पीजी या नृत्य, संगीत, ललित कला, कला इतिहास मे समकक्ष डिग्री होना चाहिए।

BPSC DACO Recruitment 2022: महत्वपूर्ण तिथियां (Important date)

  • आनलाइन आवेदन करने की आरम्भिक तिथि 01 सितम्बर, 2022 है।
  • आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 सितंबर, 2022 है।

BPSC DACO Recruitment 2022: वेतनमान (salary)

जिला कला और संस्कृति अधिकारी पद हेतु वतनमान 24,400रु. से 112400रु. है।

BPSC DACO Recruitment 2022: आवेदन शुल्क (application fees)

  • सामान्य या अनारक्षित और अन्य पिछडा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 720रु.
  • बिहार राज्य की एससी, एसटी व महिला के लिए आवेदन शुल्क 200रु. है।
  • दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 200रु. है।

BPSC DACO Recruitment 2022: चयन प्रक्रिया (selection process)

बीपीएससी द्वारा इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा व टंकण परीक्षण के माध्यम से किया जाएगा।

BPSC DACO Recruitment 2022: ऐसे करें आनलाइन आवेदन

  • आनलाइन आवेदन से पूर्व अधिसूचना को अच्छे से पढ लें यदि आप योग्य हैं तभी आवेदन करें
  • आनलाइन आवेदन करने के लिए आयोग आफिशियल वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in के माध्यम पर जाकर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  • फोटो, हस्ताक्ष और सभी दस्तावेजों को एकत्रित कर जांचे और अच्छे से स्कैन करें।
  • फार्म को अंतिम रूप से सबमिट करनें से पूर्व सभी कालाम को अच्छे से पढ लें यदि कोई मिस्टेक है, तो सुधार करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • सबमिट किए गए फर्म का प्रिंट आउट लेकर रख लें।


Anant kumar shukla

Anant kumar shukla

Content Writer

अनंत कुमार शुक्ल - मूल रूप से जौनपुर से हूं। लेकिन विगत 20 सालों से लखनऊ में रह रहा हूं। BBAU से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन (MJMC) की पढ़ाई। UNI (यूनिवार्ता) से शुरू हुआ सफर शुरू हुआ। राजनीति, शिक्षा, हेल्थ व समसामयिक घटनाओं से संबंधित ख़बरों में बेहद रुचि। लखनऊ में न्यूज़ एजेंसी, टीवी और पोर्टल में रिपोर्टिंग और डेस्क अनुभव है। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम किया। रिपोर्टिंग और नई चीजों को जानना और उजागर करने का शौक।

Next Story