×

BPSC EXAM: बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा सबइंस्पेक्टर परीक्षा के आवेदन शुरू, ये है डिटेल

BPSC परीक्षा के लिए सबइंस्पेक्टर के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है अभ्यर्थी निर्देशित योग्यता अनुसार अप्लाई कर सकते हैं

Garima Shukla
Published on: 27 Feb 2025 1:06 PM IST
BPSC EXAM: बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा सबइंस्पेक्टर परीक्षा के आवेदन शुरू, ये है डिटेल
X

Bpsc Exam : बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा सबइंस्पेक्टर प्रोहिबीशन की भर्ती हेतु आवेदन आज 27 फरवरी 2025 से प्रारम्भ हो चुके हैं I जो भी कैंडिडेट्स बिहार से संबंधित हैं और योग्य हैं वे bpssc.bih.nic.in से apply कर सकते हैं I आवेदन की अंतिम तिथि 27 मार्च 2025 निर्धारित हैं।आयोग द्वारा योग्यता हेतु कुछ निर्देशित मानक तय किये गए हैं निर्धारित नियम के अनुसार अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना चाहिए या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की होनी चाहिए I

उम्र सीमा

पुरुष अभ्यर्थी के लिए न्यूनतम उम्र 20 वर्ष निर्धारित की गयी है, अधिकतम आयु 37 वर्ष तय की गयी हैI

महिला अभ्यर्थी के लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम उम्र 40 वर्ष तय की गयी है I

आयु की गणना 1 अगस्त 2024 के आधार पर तय होंगी ।

आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स उम्र सीमा में रियायत प्रदान की जाएगी ।

ये होगी चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षण और डाक्यूमेंट्स सत्यापन शामिल की गयी हैं। लिखित परीक्षा दो चरणों में होगी -प्रारम्भिक एवं मुख्य परीक्षा शामिल हैं I लिखित परीक्षा के सभी पत्र बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होंगे।

प्रारम्भिक परीक्षा में 200 अंकों का प्रश्नपत्र शामिल होगा। जिसकी कुल संख्या-100 तय की गयी है, परीक्षा की अवधि 2 घंटे निर्धारित की गयी है, सामान्य ज्ञान एवं समसामयिक मुद्दों से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जाएंगे । 30 प्रतिशत से कम अंक पाने वाले अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए अयोग्य घोषित की जाएगी।

BPSC के लिए दो प्रश्न पत्र होंगे शामिल

BPSC के मुख्य परीक्षा में दो प्रश्नपत्र शामिल होंगे। प्रथम पत्र 200 अंकों का सामान्य हिन्दी का 2 घंटे तय किया गया और 100 प्रश्न होंगे और न्यूनतम अहर्तांक 30 परसेंट अंक अनिवार्य है।सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान, नागरिक शास्त्र, भारतीय इतिहास, भारतीय भूगोल, गणित एवं मानसिक योग्यता जांच से सम्बन्धित है । द्वितीय पत्र का पूर्णांक 200 होगा जिसमें प्रश्नों की कुल संख्या-100 होगी एवं परीक्षा की अवधि 2 (दो) घंटे की गयी हैI

आवेदन शुल्क

कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 700 रुपये निर्धारित किया गया है। वहीं, बिहार राज्य के अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और महिला अभ्यर्थी के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये रखा गया है।चयनित अभ्यर्थी को सैलरी सुनिश्चित की गयी हैI बिहार पुलिस विभाग की नियमों के अनुसार तय की गयी है।

कैसे करें आवेदन

सर्वप्रथम बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (BPSSC) की अधिकृत वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर विजिट करना होगा।

रजिस्ट्रेशन लिंक पर विजिट करें और अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरें। एक लॉगिन आईडी और पासवर्ड मिलेगा।

लॉगिन करके आवेदन फॉर्म भरें। इसमें आपकी शैक्षणिक योग्यता और अन्य विवरण भरने होंगे।

आवेदन शुल्क अपनी श्रेणी के अनुसार ऑनलाइन माध्यम से जमा करें।

आवेदन पत्र के साथ आवश्यक दस्तावेज जैसे फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें।



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story