BPSC BHARTI 2024: बिहार प्रशासनिक सेवा में बंपर भर्तियां, SOP और डिप्टी कलेक्टर बनने का बेहतरीन अवसर ,

BPSC BHARTI 2024: BPSC एग्जाम 2024 के लिए बंपर भर्तियां निकली हैं यदि प्रशासनिक नौकरी में जाना चाहते हैं तो बिहार लोक सेवा आयोग की वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 20 Sep 2024 1:58 PM GMT (Updated on: 20 Sep 2024 2:04 PM GMT)

BPSC EXAM 2024:बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा बीपीएससी कंबाइंड परीक्षा के लिए अहम सूचना जारी की गयी है. बीपीएससी की प्रीलिम्स परीक्षा इस वर्ष नवंबर के दूसरे सप्ताह में आयोजित होगी जाएगी. बीपीएससी की ये 70 वीं परीक्षा है इसकी सूचना BPSC चेयरमैन मनु रविभाई परमार द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी गयी है. जो भी कैंडिडेट्स इस बीपीएससी परीक्षा में आवेदन करने योग्य हैं वे अधिकृत वेबसाइट bpsc.bih.nic.in से आवेदन कर सकते हैं.

BPSC भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 1929 पदों को भरा जाएगा. बीपीएससी प्रीलिम्स की परीक्षा में बहु विकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे जो 150 अंक के होंगेI. इसके साथ ही परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी की जाएगी.

बीपीएससी के भरे जाने वाले पद

अनुमंडल पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता- 200 पद

पुलिस उपाधीक्षक- 150 पद

राज्य कर सहायक आयुक्त- 168 पद

लेवल 9 में और कुल पदों की संख्या- 678

लेवल 7 में rdo- 393 पद

राजस्व पदाधिकारी- 287 पद

आपूर्ति निरीक्षक- 233 पद

Sc st कल्याण विभाग में भरे जाने वाले पदों की संख्या- 125 पद

बाकी विभागों के कुल पदों की संख्या- 215 पद

उद्योग और अन्य विभागों के लिए पदों की संख्या- 35

लेवल 7 के लिए पदों की संख्या- 1251

बीपीएससी परीक्षा कई तारीखों में होगी आयोजित

बीपीएससी की परीक्षा फरवरी या मार्च महीने में आयोजित की जाएगी. नंबर ऑफ वैकेंसी घट और बढ़ सकती है. अभी फिलहाल इस परीक्षा में 50 प्रतिशत आरक्षण लागू होगा. बाद में कोर्ट के निर्णय के मुताबिक वैकेंसी की संख्या बदल जा सकती है. जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट से अब तक 17 विभागों ने अधियाचना भेजी जा चुकी है

Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story