×

BRO BHARTI 2024: सड़क सीमा संगठन के 466 पदों पर 10 अगस्त से शुरू होंगी भर्तियां, आवेदन शुल्क मात्र 50 रूपए

BRO BHRATI 2024: बीआरओ भर्ती के लिए कई पदों पर भर्तियां होनी हैं जिसमें टेक्निकल और नॉन टेक्निकल पद शामिल हैं

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 8 Aug 2024 11:26 AM IST (Updated on: 8 Aug 2024 12:06 PM IST)
BRO BHARTI 2024: सड़क सीमा संगठन के 466 पदों पर 10 अगस्त से शुरू होंगी भर्तियां, आवेदन शुल्क मात्र 50 रूपए
X

BRO BHARTI 2024: सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) द्वारा सरकारी नौकरी के लिए आवेदन प्रकाशित किये गए हैं I इस भर्ती के माध्यम से जिन पदों को भरा जाएगा उनमें ड्राफ्ट्समैन, सुपरवाइजर, टर्नर, मशीनिस्ट, ऑपरेटर और ड्राइवर का प्रोफाइल शामिल है I जो कैंडिडेट इस भर्ती के लिए इंट्रेस्टेड हैं, इन भर्तियों के लिए आवेदन 10 अगस्त 2024 से अधिकृत वेबसाइट bro.gov.in पर शुरू होंगे ।.

BRO BHARTI 2024: ये हैं पदों के अनुसार भर्ती की संख्या

बीआरओ भर्ती 2024 के माध्यम से कुल 466 रिक्तियों को भरा जायेगा I हर एक पद के लिए भर्ती की संख्या निर्धारित की गयी है. कैंडिडेट की योग्यता और मेरिट के आधार पर पद नियुक्त किये जाएंगे I क्रमानुसार इस तरह से भरे जाएंगे सभी पदIड्राफ्ट्समैन - 16 पद,पर्यवेक्षक - 2 पद,ट्यूनर - 10 पद,मशीनिस्ट - 1 पद,ऑपरेटर उत्खनन मशीनरी -18 पद,चालक यांत्रिक परिवहन - 417 पद,चालक रोड रोलर -2 पद इस तरह से सभी भरे जाने वाले कुल पदों की संख्या 466 हैI

BRO BHARTI 2024: शैक्षिक योग्यता

इस भर्ती में जो कैंडिडेट आवेदन करना चाहते हैं उन्हें किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या समान किसी संस्थान से 10 वीं पास होना चाहिए या मेट्रिकुलेशन की डिग्री होनी चाहिएI

BRO BHARTI 2024: आयुसीमा

बीआरओ भर्ती 2024 के लिए जो कैंडिडेट आवेदन करना चाहते हैं उनकी आयु सीमा 18 से 25 वर्ष और 18 से 27 वर्ष तक निर्धारित की गयी हैI ये पदानुसार अलग अलग है इसकी जानकारी अभ्यर्थी बोर्ड द्वारा जारी सूचना से ले सकते हैं I

BRO BHARTI 2024:आवेदन शुल्क

बीआरओ भर्ती 2024 में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट को मात्र 50 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना है । वहीं एससी/एसटी श्रेणियों के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के भुगतान के लिए रिलैक्सेशन प्रदान किया गया हैI

BRO BHARTI 2024: चयन प्रक्रिया

बीआरओ भर्ती 2024 की चयन प्रक्रिया के अंतर्गत लिखित परीक्षा शारीरिक मानदंड की का परीक्षण , कौशल परीक्षण, ड्राइविंग परीक्षण (ये विशेष पद के लिए है) इसके साथ ही इन टेस्ट्स के बाद डाक्यूमेंट्स वैरिफिकेशन और फिर मेडिकल परीक्षा होगीI

BRO BHARTI 2024 आवेदन प्रक्रिया

इस भर्ती परीक्षा में आवेदन करने की प्रक्रिया आवेदन शुरू होने के बाद अधिसूचित जानकारी में दी होगी कैंडिडेट जारी निरेशों अनुसार अप्लाई करें I



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story