BSF BHARTI 2025: 10 वीं पास के लिए BSF में 15000 भर्तियां, 13 भारतीय भाषाओं में होगी परीक्षा

BSF BHARTI 2025:BSF की इन भर्तियों के लिए 13 भारतीय भाषाओं में परीक्षा होगी , परीक्षाएं अगले वर्ष जनवरी फरवरी के मध्य होगी

Garima Shukla
Published on: 8 Sep 2024 1:31 PM GMT
BSF BHARTI 2025: 10 वीं पास के लिए BSF में 15000 भर्तियां, 13 भारतीय भाषाओं में होगी परीक्षा
X

BSF BHARTI 2025: अगर किसी सेना में शामिल होकर देश की सेवा करने का सपना मन में संजोए हैं, उनके लिए BSF यानि "बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स" में नौकरी करने का शानदार अवसर है I खास बात ये है कि इस भर्ती के लिए 10 वीं पास भी आवेदन कर सकते हैं I SSC कांस्‍टेबल भर्ती के अंतर्गत बीएसएफ में 15,654 भर्तियां प्रकाशित की गयी हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 अक्टूबर है I

BSF भर्ती के लिए पदों का विवरण

BSF में निकाली गयी 15,654 भर्तियों में 13 हजार 306 पद पुरुषों के और महिलाओं के 2348 पद शामिल किये गए हैं. BSF के इन पदों के लिए अभी परीक्षा तिथि घोषित नहीं की गयी है लेकिन अधिसूचना के अनुसार परीक्षाएं जनवरी या फिर फरवरी माह में होगी.

13 भाषाओं में होगी परीक्षा

BSF भर्ती के लिए होने वाली परीक्षाएं कुल 13 भारतीय भाषाओं में होगी. इसमें हिन्‍दी और अंग्रेजी के अलावा असमी, बंगाली, गुजराती, कन्नड, कोंकणी, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, उडिया, पंजाबी, तमिल, तेलगू और उर्दू भाषा शामिल हैं.

BSF में किसके लिए कितने पद

BSF में निकाले गए कुल 15654 पदों को वर्गानुसार विभाजित किया गया है I आइये जानते हैं कैसे सुनिश्चित किये गए हैं ये पद

पुरुष अभ्यर्थी के पदों की संख्या

जनरल वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 5563 पद हैं, वहीं ओबीसी वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए 2906 पद निर्धारित हैं. SC कैंडिड्ट्स के लिए 2018 और ST श्रेणी के लिए 1489 पद आरक्षित हैं. EWS के लिए 1330 पद सुनिश्चित हैं. इस प्रकार पुरुष अभ्‍यर्थियों के लिए कुल पद की संख्या 13306 हैं.

महिला अभ्यर्थी की पदों की संख्या

महिला अभ्यर्थियों के लिए भी पदों की संख्या सुनिश्चित की गयी है I
जनरल वर्ग की महिला कैंडिडेट के लिए 986 पद तय हैं. OBC के लिए 510 पद आरक्षित हैं. SC वर्ग के लिए 356 और ST के लिए 262 पद आरक्षित किये गए हैं. EWS वर्ग की महिला कैंडिडेट्स के लिए 234 पद निर्धारित हैं. इस तरह महिलाओं के कुल 2348 पदों पर भर्तियां की जाएंगी .

BSF में कौन कर सकता है आवेदन

BSF की इन नौकरियों के लिए 10 वीं पास अभ्‍यर्थी आवेदन करने योग्य हैं . नियमानुसार आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की आयुसीमा 18 से 23 वर्ष तक होनी चाहिए.

BSF में कैसे करें आवेदन

BSF भर्ती में आवेदन करने के लिए एसएससी की अधिकृत वेबसाइट ssc.gov.in. पर विजिट करें . नियम अनुसार कैंडिडेट्स अपना पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी करें. दी गयी पंजीकरण संख्या एवं पास वर्ड के माध्यम से आवेदन फॉर्म के लिए लॉगिन करेंI इसके बाद मांगी गई सभी जरुरी डिटेल्स और अन्य फॉर्मलिटीज पूरी करें और आवेदन पत्र जमा करें .

BSF की क्या है चयन प्रक्रिया

BSF की भर्तियों के लिए चार चरणों की परीक्षा के बाद चयन होगा I सर्वप्रथम कंप्‍यूटर आधारित टेस्‍ट "सब्त" मोड की परीक्षा होगी . इसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षण होगा. चयनित अभ्‍यर्थियों का शारीरिक मानक परीक्षण होगा. अंतिम परीक्षा मेडिकल फिटनेस की होगीI इन सभी में सफल कैंडिडेट्स नियुक्ति के लिए मान्य होंगे .

Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story