×

Bsf jobs: BSF भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया हुई शुरू, 10वी पास कर सकते हैं पंजीकरण

Bsf jobs: BSF jobs के लिए 10 पास अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं

Garima Shukla
Published on: 29 Nov 2024 12:26 PM IST
Bsf jobs: BSF भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया हुई शुरू, 10वी पास कर सकते हैं पंजीकरण
X

BSF jobs:जो युवा सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करना चाहते हैं उनके लिए बीएफएफ में नौकरी करने का बेहतरीन अवसर है हाल ही में सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने स्पोर्ट्सकोटे के अंतर्गत जनरल ड्यूटी कांस्टेबल की भर्ती प्रकाशित हुई है। अधिकृत वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर पंजीकरण की प्रक्रिया 1 दिसंबर 2024 से शुरू हो रही है। जिसमें सक्षम अभ्यर्थी 30 दिसंबर 2024 तक फॉर्म भर सकते हैं।

Bsf gd कांस्टेबल जो युवा सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करना चाहते हैं उनके लिए बीएफएफ में नौकरी करने का बेहतरीन अवसर है हाल ही में सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने स्पोर्ट्सकोटे के अंतर्गत जनरल ड्यूटी कांस्टेबल (GD Constable) की भर्ती निकाली है। इस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हो गया है। वहीं अधिकृत वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर पंजीकरण की प्रक्रिया 1 दिसंबर 2024 से शुरू हो रही है। जिसमें सक्षम अभ्यर्थी 30 दिसंबर 2024 तक फॉर्म भर सकते हैं।

योग्यता

कैंडिडेट्स किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होने चाहिए या जिन भी अभ्यर्थी के इसके समकक्ष योग्यता है वे भी आवेदन कर सकते हैं । इसके अतिरिक्त प्लेयर्स ने अलग-अलग स्तरों के कम्पटीशन में जिस भी कैंडिडेट्स ने पार्टिसिपेट किया है वे भी अधिकृत सूचना के आधार पर पंजीकरण प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.

उम्र सीमा

BSF की इस भर्ती में जो भी कैंडिडेट शामिल हो रहे हैं उनकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 23 वर्ष तक होनी चाहिए। उम्र की गणना 1 जनवरी 2025 के बेसिस. पर की जाएगी। कैंडिडेट्स रिजर्व श्रेणी के हैं तो उन्हें ऊपरी आयुसीमा में नियमानुसार रियायत प्रदान की गई है।

लम्बाई - bsf में GD बनने के लिए अभ्यर्थी का कद 170 सेमी होनी चाहिए। वहीं महिला कैंडिडेट्स की ऊंचाई 157 सेमी होनी चाहिए।

वेतन - जो भी अभ्यर्थी स्पोर्ट्स कोटा जनरल ड्यूटी के पद पर तैनात हैं, उन कैंडिडेट्स को 21,700-69,100 रुपये प्रति माह सैलरी प्रदान की जाएगी।





Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story