TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

BSF SI & Constable Technical Recruitment 2022: कई पदों पर निकलीं हैं भर्तियां, 1.12 लाख रुपए तक वेतन

सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने कुल 110 पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं। जिसमें 22 सब इंस्पेक्टर टेक्निकल के पद हैं। वहीं, 88 पद कांस्टेबल टेक्निकल के लिए हैं।

aman
Written By aman
Published on: 24 Jun 2022 2:27 PM IST
bsf si constable technical officer vacancy for 110 posts apply know salary and eligibility criteria
X

BSF Recruitment 2022

BSF Recruitment 2022 : देश के युवाओं में सेना में भर्ती को लेकर जबरदस्त क्रेज रहा है। इसी का नतीजा था कि जब केंद्र सरकार ने रक्षा सेनाओं में भर्ती के लिए 4 वर्षीय 'अग्निपथ योजना' (Agneepath Scheme) लेकर आई तो देश में प्रदर्शन हुए। हालांकि, अब अग्निवीरों की भर्ती से लेकर पढ़ाई तक में सरकार और सेना बेहद गंभीर दिख रही है। अगर, आप भी सेना में भर्ती के लिए अवसर की तलाश में हैं तो ये सुनहरा मौका आपके लिए है। जी, हां सेना नियमित भर्ती के तहत आवेदन आमंत्रित कर रही है।

सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) ने ग्रुप-बी और ग्रुप-सी के पदों (BSF Group-B and Group-C posts) के लिए भर्तियां निकाली हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 12 जुलाई 2022 तक भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी सीमा सुरक्षा बल (BSF Recruitment 2022) की ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं।

BSF सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल पदों के लिए विवरण

सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने कुल 110 पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं। जिसमें 22 सब इंस्पेक्टर टेक्निकल के पद (22 Sub Inspector Technical Posts In BSF) हैं। वहीं, 88 पद कांस्टेबल टेक्निकल (88 Posts Constable Technical) के लिए हैं। विशेष जानकारी के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification)

सब इंस्पेक्टर टेक्निकल के लिए योग्यता

BSF सब इंस्पेक्टर टेक्निकल (Sub Inspector Technical) के पद के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों के पास ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग (Automobile Engineering) या मैकेनिकल इंजीनियरिंग (Mechanical Engineering) या ऑटो इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा (Diploma in Auto Electrical Engineering) होना चाहिए।

कांस्टेबल टेक्निकल के लिए योग्यता

वहीं, BSF कांस्टेबल टेक्निकल (Constable Technical) पद के लिए आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थियों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाईस्कूल पास (High School Pass) होना अनिवार्य है। साथ ही, उम्मीदवारों के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई एनसीवीटी सर्टिफिकेट (ITI NCVT Certificate) या 3 साल का कार्य अनुभव (3 years work experience) होना चाहिए।

उम्र सीमा (Age Limit)

- इन रिक्त पदों पर आवेदन कर रहे अभ्यर्थियों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष निर्धारित की गई है।

- जबकि, कांस्टेबल टेक्निकल के पद के लिए अधिकतम आयु 25 साल तय है।

- सब इंस्पेक्टर टेक्निकल के पद के लिए कैंडिडेट की अधिकतम आयु 30 साल निर्धारित है।

आवेदन शुल्क (Application Fee)

- सामान्य श्रेणी (General Category), ओबीसी (OBC) और ईडब्ल्यूएस (EWS) को आवेदन शुल्क के तौर पर 200 रुपए देने होंगे।

- वहीं, अनुसूचित जाति (SC)/ अनुसूचित जनजाति (ST)/पीएच और महिलाओं को आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा।

वेतनमान (Pay Scale)

- सब इंस्पेक्टर टेक्निकल के पद पर चयनित अभ्यर्थियों को 35,400 से 1,12,400 रुपए तक वेतन दिया जाएगा।

- इसी तरह, कांस्टेबल टेक्निकल के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 21,700 से 69,100 रुपए तक का वेतन दिया जाएगा।



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story