×

CANARA BANK JOBS: कैनरा बैंक में SO के लिए आवेदन का आज अंतिम दिन , जानें क्या है परीक्षा पैटर्न

CANARA BANK JOBS: कैनरा बैंक में स्पेशलिस्ट अधिकारी की भर्ती का सुनहरा अवसर है चयन परीक्षा के लिए लिखित और इंटरव्यू से होकर गुजरना होगा

Garima Shukla
Published on: 24 Jan 2025 9:51 AM IST
CANARA BANK JOBS: कैनरा बैंक में SO के लिए आवेदन का आज अंतिम दिन , जानें क्या है परीक्षा पैटर्न
X

Canara Bank Recruitment: बैंकिंग बैंक में जॉब करना चाहते हैं तो कैनरा बैंक में आज आवेदन करने का अंतिम अवसर है I बैंक की पंजीकरण 6 जनवरी 2025 से शुरू हो चके हैं I इसलिए यदि इस नौकरी के इंट्रेस्टेड हैं तो जल्द से जल्द आवेदनकर दें I कैंडिडेट्स canrabank.com से अप्लाई कर सकते हैं। ये भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से निःशुल्क है

कैनरा बैंक के जिन पदों पर भर्तियां जारी हुई हैं उनमें एप्लिकेशन डेवलपर्स, डेटा विश्लेषक, डेटा इंजीनियर, डेटा वैज्ञानिक आदि जैसी पोस्ट प्रकाशित की गयी हैं। अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन, बीई या बीटेक की डिग्री होनी जरूरी है ।

सैलरी कितनी होगी

नियुक्ति के बाद अभ्यर्थी के लिए जो सैलरी वार्षिक तौर पर दिया जायेगा उसमें 18 लाख रुपये से 27 लाख रुपये तक प्रदान किये जाएंगे जाएगा। प्रत्येक महीने के अनुसार सैलरी 1.5 लाख से लेकर 2.25 लाख तक प्रदान किये जायेंगे ।

जान लें परीक्षा पद्धति

जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं वे परीक्षा पद्धति संबंधी जरूरी निर्देश को जान लें I एग्जाम में जो भी कैंडिडेट्स किसी भी प्रश्न का उत्तर यदि गलत देते हैं तो उसके लिए नेगेटिव मार्किंग होगी। गलत प्रश्न हेतु निर्धारित अंकों में से 1 / 4 अंक कम कर दिए जाएंगे। यदि कोई प्रश्न खाली का उत्तर अभ्यर्थी द्वारा नहीं दिया जाता है, तो ऐसे में इसके लिए कोई दंड सुनिश्चित नहीं है । बैंक प्रत्येक विषय के लिए न्यूनतम कट-ऑफ अंक और कुल स्कोर निर्धारित करेगा। इंटरव्यू के लिए अभ्यर्थी के लिए विशेष अंक निर्देशित हैं उस अंक को प्राप्त करने पर अभ्यर्थी साक्षात्कार में शामिल हो सकते हैं I

जानें कैनरा बैंक के विषय में

केनरा बैंक भारत के बैंगलोर में स्थित एक राष्ट्रीयकृत बैंक है। इस बैंक की स्थापना 1906 में मैंगलोर में अम्मेबल सुब्बा राव पई द्वारा की गई थी। बैंक का 1969 में राष्ट्रीयकरण किया गया था।



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story