CAT 2024: CAT 2024 आवेदन में रह गयी है कोई त्रुटि तो कर लें ये कार्य, जानें क्या है प्रक्रिया

CAT 2024: अगर CAT 2024 में आवेदन में कोई त्रुटि रह गयी है तो 27 नवंबर से सुधार कर सकते हैं

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 27 Sep 2024 9:47 AM GMT
CAT 2024: CAT 2024 आवेदन में रह गयी है कोई त्रुटि तो कर लें ये कार्य, जानें क्या है प्रक्रिया
X

CAT 2024: भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) कलकत्ता द्वारा आज 27 सितंबर को कॉमन एडमिशन टेस्ट 2024 (CAT 2024) के लिए संशोधन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है । यदि किसी कैंडिडेट्स के पंजीकरण करते समय कोई त्रुटि रह गई है, तो वे निर्धारित तिथि के अनुसार अधिकृत वेबसाइट iimcat.ac.in फॉर्म में सुधार कर सकते हैं।

संशोधन के लिए LOGIN की है जरूरत

फॉर्म में संशोधन के लिए कैंडिडेट्स को अपने LOGIN ID जैसे यूजर आईडी और पासवर्ड जैसी जानकारी दर्ज करनी अनिवार्य है । अधिकृत सूचना के अनुसार, CAT 2024 में सुधार करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर निर्धारित की गयी है।

ये है अधिकृत सूचना

अधिकृत वेबसाइट पर साझा की गई निर्देशानुसार, "कैंडिडेट्स फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और शहर की प्राथमिकताओं को अपडेट करने के लिए सुधार प्रक्रिया 27 सितंबर -सुबह 10 बजे से 30 सितंबर शाम 5 बजे 2024 तक मौजूद रहेगीI, सुधार प्रक्रिया के अंतर्गत अपना ईमेल पता, जन्म तिथि या मोबाइल नंबर बदलने की अनुमति नहीं दी जाएगी ।

कब होगी CAT 2024 की परीक्षा

CAT 2024 परीक्षा 24 नवंबर को 3 शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। प्रथम पाली सुबह 8:30 बजे से 10:30 बजे तक होगी, उसके बाद द्वितीय पाली दोपहर 12:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक संचालित होगी I जबकि आखिरी पाली शाम 4:30 बजे से शाम 6:30 बजे तक आयोजित होगी । CAT परीक्षा के लिए 4 नवंबर को प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा ।

Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story