×

CBI VACANCY 2024: CBI द्वारा सुपरवाइजर क़े पदों पर निकली नौकरी, जानें क्या है चयन प्रक्रिया

CBI Vacancy 2024: CBI द्वारा कुछ पदों पर भर्तियां जारी क़ी गयी हैं जो भी कैंडिडेट्स इन वेकेंसी हेतु योग्य कैंडिडेट्स हैं वे अधिकृत वेबसाइट से अप्लाई कर सकते हैं

Garima Shukla
Published on: 29 Dec 2024 9:46 PM IST
CBI VACANCY 2024: CBI द्वारा सुपरवाइजर क़े पदों पर निकली नौकरी, जानें क्या है चयन प्रक्रिया
X

CBI vacancy 2024: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (CBI) में बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट सुपरवाइजर के पदों पर वेकेंसी प्रकाशित क़ी गयी हैं, कैंडिडेट्स क़े लिए इन पदों हेतु कुछ अनिवार्य योग्यता निर्धारित क़ी गयी है, कैंडिडेट सेंट्रल बैंक की अधिकृत वेबसाइट centralbankofindia.co.in से आवेदन कर सकते हैं।

क्या है उम्र सीमा

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में ग्रेजुएट्स के लिए भर्ती; एज लिमिट 45 वर्ष निर्धारित क़ी गयी है. अभ्यर्थी का चयन इंटरव्यू क़े माध्यम से किया जाएगा, जो भी कैंडिडेट आवेदन करना चाहते हैं वे अधिकृत वेबसाइट से अप्लाई कर सकते हैं.

शैक्षिक योग्यता

कैंडिडेट्स क़े पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी अनिवार्य है

कैंडिडेट क़े पास कंप्यूटर संबंधित जानकारी होनी जरूरी है. अभ्यर्थी क़े पास एमएस ऑफिस, ईमेल, इंटरनेट आदि से संबंधित नॉलेज होनी चाहिए।

एमएससी (आईटी)/बीई (आईटी)/एमसीए/एमबीए डिग्री होल्डर्स को प्राथमिकता और वरीयता प्रदान क़ी जाएगी।अभ्यर्थी क़ी उम्र न्यूनतम, 21 वर्ष और अधिकतम उम्र, 45 वर्ष तय क़ी गयी है

चयन प्रक्रिया

अभ्यर्थी क़े लिए चयन प्रक्रिया इंटरव्यू बेसिस पर रखी गयी है. इसमें किसी भी प्रकार क़ी कोई लिखित परीक्षा सुनिश्चित या निर्धारित नहीं क़ी गयी है.

सैलरी

अभ्यर्थी को वेतन क्वालिफिकेशन और एक्सपीरियंस के आधार पर वेतन दिया जाएगा समय और अनुभव क़े आधार पर सैलरी प्रतिमाह बढ़ती जाएगी। कैंडिडेट्स क़ी सैलरी निर्धारित ग्रेड क़े आधार पर तय होगी.

फीस

जो भी अभ्यर्थी सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग से संबंधित कैंडिडेट्स हैं उनके लिए आवेदन शुल्क 750 रुपए तय किया गया है.

जबकि एससी, एसटी, महिला, पीडब्ल्यूडी श्रेणी क़े कैंडिडेट्स नि:शुल्क आवेदन कर सकते हैं

ऐसे करें आवेदन

कैंडिडेट्स आवेदन फॉर्म के साथ सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स संलग्न करके इस पते पर भेज सकते हैं. क्षेत्रीय प्रमुख, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया,क्षेत्रीय कार्यालय, दूसरी मंजिल,सीएसआई बिल्डिंग, पुलिमूडु,एमजी रोड ये पता निर्धारित किया गया है.



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story