×

CBSE VACANCY 2025: Cbse द्वारा जूनियर असिस्टेंट पद पर जारी की गयी भर्तियां, जानें क्या है योग्यता

CBSE VACANCY 2025: Cbse द्वारा जूनियर असिस्टेंट पद पर भर्ती प्रकाशित की गयी है कैंडिडेट्स अधिकृत वेबसाइट से अप्लाई कर सकते हैं

Garima Shukla
Published on: 8 Jan 2025 7:55 PM IST
CBSE VACANCY 2025: Cbse द्वारा जूनियर असिस्टेंट पद पर जारी की गयी भर्तियां, जानें क्या है योग्यता
X

CBSE VACANCY 2025: सीबीएसई द्वारा सुपरिटेंडेंट और जूनियर असिस्टेंट के पदों के लिए भर्तियां प्रकाशित की गयी हैं. कैंडिडेट्स सीबीएसई की अधिकृत वेबसाइट cbse.gov.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई है.cbse द्वारा 212 पदों पर भर्ती प्रकाशित की गयी है. जिसमें से सुपरिटेंडेंट के 142 और जूनियर असिस्टेंट के 70 पद शामिल हैं. जो भी कैंडिडेट इन पदों के इंट्रेस्टेड हैं, वे 31 जनवरी तक या उससे पूर्व आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.

जो भी कैंडिडेट्स cbse के लिए अप्लाई करना चाहते हैं उनकी अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए. जबकि जूनियर असिस्टेंट पद पर कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष निर्धारित की गयी है.

ये कैंडिडेट्स कर सकते आवेदन

अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की डिग्री होनी जरूरी है . अभ्यर्थी को कंप्यूटर की बेसिक जानकारी होनी चाहिए. इसके अंतर्गत कुछ एप्लीकेशन अनिवार्य तौर पर आने चाहिए जिसमें Windows, MS Office, बड़े डेटाबेस, इंटरनेट का जानकारी होना आवश्यक है. जूनियर असिस्टेंट पद के लिए जो डिग्री तय की गयी है उसके तहत किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय द्वारा कक्षा 12वीं पास या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होनी जरूरी है . कंप्यूटर पर अंग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनट या हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड अनिवार्य मानी गयी है.

ये है आवेदन शुल्क

जो कैंडिडेट्स अनारक्षित/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग से संबंधित हैं उनके लिए है वो 800 रूपए है एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/महिला/भूतपूर्व सैनिक/विभागीय कैंडिडेट्स के लिए आवेदन पूरी तरह निःशुल्क है

सैलरी

सुपरिटेंडेंट पर जो कैंडिडेट्स चयनित होंगे उनको जो salary मिलेगी वो ग्रेड 6 के अंतर्गत ही मिलेगी. जूनियर असिस्टेंट के लिए लेवल-2 के लिए सैलरी का भुगतान भी जरूरी है.

ये है चयन प्रक्रिया

Cbse वेकेंसी के लिए इन स्तर की परीक्षाएं तय की गयी हैं जिसमें से प्रारंभिक स्क्रीनिंग परीक्षा, मुख्य परीक्षा और वस्तुनिष्ठ और वर्णनात्मक प्रकार का टाइपिंग टेस्ट देना अनिवार्य तौर पर जरूरी है .



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story