TRENDING TAGS :
CBSE NON TEACHING POST 2024: CBSE नॉन-टीचिंग पोस्ट के एडमिट कार्ड का लिंक एक्टिव , 10 और 11अगस्त दो दिन है परीक्षा
CBSE Non Teaching Admit Card 2024: सीबीएसई द्वारा नॉन-टीचिंग पोस्ट के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं I इन पदों के लिए परीक्षा 10 और 11 अगस्त 2024 को होनी वाली है।
CBSE Non Teaching post Admit Card 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने गैर-शिक्षण कर्मचारी भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। जिन कैंडिडेट्स ने ग्रुप ए, बी और सी के तहत विभिन्न पदों के लिए रजिस्टरेशन किया है, वे अब सीबीएसई की वेबसाइट से एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट ले सकते हैं। 10 और 11 अगस्त को परीक्षा आयोजित हो रही हैI
CBSE Non Teaching post 2024:जरूरी डिटेल्स चेक करें
एडमिट कार्ड में दर्ज विवरण में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र और रिपोर्टिंग समय ये सभी आवश्यक डिटेल शामिल हैं। परीक्षा से पहले प्रवेश पत्र एक बार अच्छे से चेक कर लें ताकि परीक्षा केंद्र में कोई परेशानी न हो I निर्देशनुसार हॉल टिकट के साथ वैध फोटो पहचान पत्र ले जाना है।10 और 11 अगस्त 2024 को होने वाली नॉन-टीचिंग परीक्षा के लिए जिन भी अभ्यर्थी ने आवेदन किया था वे सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट examservices.nic.in से जल्द से जल्द प्रवेश पत्र डाउनलोड करें।
CBSE Non Teaching post 2024: ऐसे करें डाउनलोड admit card
CBSE ने गैर-शिक्षण पदों (ग्रुप A, B, C) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। आप नीचे दिए स्टेप्स की मदद से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं:CBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें । "Click here to download Admit Card for the Post of Assistant Secretary (Academics, Training and Skill Education)/ Administrative Posts (Group A, B & C)" इस लिंक पर क्लिक करें । वहां सभी कैंडिडेट्स कोलॉगिन डिटेल्स डालनी है I ये विवरण देते ही पेज पर रजिस्टरेशन के समय पर दिया गया आवेदन नंबर, जन्मतिथि और सुरक्षा पिन दर्ज करना होगा। अब सभी जानकारी भरने के बाद "सबमिट" करें। सब्मिट करते ही प्रवेश पत्र स्क्रीन पर शो होगा, वहीं से कार्ड डाउनलोड कर लें
Next Story