×

CDAC BHARTI : CDAC इंजीनियर और प्रोजेक्ट इंजीनियर पदों के लिए निकली भर्ती, जानें जरूरी योग्यता

Cdac Bharti 2025: Cdac भर्ती के लिए इंजीनियर और प्रोजेक्ट इंजीनियर की भर्तियां की गयी हैं कैंडिडेट्स जरूरी योग्यता अनुसार आवेदन कर सकते हैं

Garima Shukla
Published on: 5 Jan 2025 9:42 PM IST
CDAC BHARTI : CDAC इंजीनियर और प्रोजेक्ट इंजीनियर पदों के लिए निकली भर्ती, जानें जरूरी योग्यता
X

CDAC Noida: CDAC नोएडा में सरकारी नौकरी के लिए कुछ भर्तियां प्रकाशित हुई हैं.जो भी कैंडिडेट्स इन वेकेंसी हेतु आवेदन करना चाहते हैं वे cdac के लिए apply कर सकते हैं अभ्यर्थी cdac. in इस अधिकृत website के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

CDAC नोएडा में जिन पदों पर भर्तियां होंगी उनमें प्रोजेक्ट इंजीनियर और सीनियर इंजीनियर प्रोजेक्ट के पद शामिल हैं. इन पदों हेतु 6 फ़रवरी तक अप्लाई कर सकते हैं. कैंडिडेट्स आवेदन करने के पूर्व अधिकृत website के जरिए पूरी जानकारी लें सकते हैं.

ये योग्यताएं हैं जरूरी

जो भी कैंडिडेट्स इस भर्ती हेतु आवेदन करना चाहते हैं उनके पास BE और बी टेक की योग्यता होनी चाहिए. इन पदों के लिए अन्य निर्धारित योग्यता भी तय की गयी है. अभ्यर्थी अधिकृत वेबसाइट से जानकारी ले सकते हैं. फॉर्म भरने के पूर्व योग्यताएं अवश्य देख लें..

सैलरी

इन पदों पर जो भी कैंडिडेट्स चयनित होंगे उनको अच्छा सैलरी पैकेज मिलेगा। अभ्यर्थियों को पद के अनुसार लाखों रूपए वार्षिक का पैकेज दिया जाएगा।

चयन प्रक्रिया

कैंडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा/इंटरव्यू आदि के जरिए किया जाएगा।

कैसे करें आवेदन

CDAC में आवेदन के लिए सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट www.cdac.in पर जाना होगा।

वेबसाइट पर करियर सेक्शन में जाना है।

यहां जिस पद के लिए आवेदन करना है उस पर क्लिक करें।

इसके बाद संबंधित लिंक पर क्लिक करके मांगी गई सभी जानकारी भरकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।

सी-डैक भारत की नॉन गवर्नमेंट सॉफ्टवेयर कम्पनी है। सी-डैक की स्थापना का मुख्य उद्देश्य स्वदेशी महासंगणक बनाना था। इस समय सॉफ्टवेयर एवं इलैक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में एक नामी कम्पनी है।

सी-डैक में भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले, उम्मीदवारों को इन बातों का ध्यान रखना चाहिएः

आवेदन से पहले, पदानुसार पात्रता की जांच कर लें.

चयन के बाद, उम्मीदवारों की नियुक्ति भारत के सी-डैक के अलग-अलग स्थानों पर की जाएगी.

प्रबंधन को चयन प्रक्रिया को किसी भी समय बदलने या संशोधित करने का अधिकार है.










Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story