×

CENTRAL BANK: सुपरवाइजर भर्ती के लिए 65 साल के कैंडिडेट कर सकते आवेदन , 10 अगस्त लास्ट डेट

ये भर्तियाँ कुछ ही जिले 2. किशनगंज, मधेपुरा ,पूर्णा , सुपौल ,अररिया में होंगी इसकी जानकारी लेने के लिए सेंट्रल बैंक की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 5 Aug 2024 1:00 PM IST (Updated on: 5 Aug 2024 1:05 PM IST)
CENTRAL BANK: सुपरवाइजर भर्ती के लिए  65 साल के कैंडिडेट कर सकते आवेदन , 10 अगस्त लास्ट डेट
X

Central Bank Recruitment 2024: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा बैंक में नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. बोर्ड की तरफ से बीसी सुपरवाइजर के पद के लिए भर्तियां निकाली गयी हैं जो भी कैंडिडेट आवेदन करने के योग्य हैं. वे centralbankofindia.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए हाल में ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू हुई है.

ये है पंजीकरण की अंतिम तिथि

जिन्होंने इस बैंक की भर्ती के लिए अभी तक आवेदन नहीं किया है वे समय रहते अप्लाई कर दें क्योंकि आगामी 10 अगस्त तक पंजीकरण करना होगा I

इस उम्र वाले करेंगे आवेदन

इस भर्ती के लिए दो तरह के स्तर के कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं एक तो सेवा निवृत बैंक कर्मचारी और दूसरा अन्य कैंडिडेट्स इसमें शामिल हैं, जो रीटायर्ड वर्कर्स है उनके लिए उम्र सीमा 65 वर्ष तक होनी चाहिए.
जो युवा कैंडिडेट्स हैं उनकी न्यूनतम और अधिकतम आयु सीमा 21 वर्ष से 45 वर्ष के मध्य होनी निर्धारित की गयी

योग्यता

जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती में अप्लाई करने की सोच रहे हैं, वे एक बार अधिकृत सूचना देख लें . दिए गए नोटिफिकेशन के अनुसार जिनकी शैक्षिक योग्यता है वे इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. अजो कैंडिडेट इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें कंप्यूटर की बेसिक जानकारी होनी चाहिए . जिसके अंतर्गत कैंडिडेट को MS OFFICE , ईमेल और इंटरनेट संबंधी जानकारी होनी चाहिए .इसके अलावा जिन भी उमीदवार के पास M. Sc. (IT)/ BE (IT)/ MCA/MBA की डिग्री और डिप्लोमा है वे आवेदन कर सकते हैंI

सेलेक्शन

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार जो भी कैंडिडेट के इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनका चयन सीधे इंटरव्यू के आधार पर होगा . ये भर्तियाँ कुछ ही जिले में होंगी इसकी जानकारी लेने के लिए सेंट्रल बैंक की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैंI पहले ये भर्तियां कॉन्ट्रैक्ट बेस पर होंगी बाद में कार्यानुभव के आधार पर बढ़ा दी जायेंगी






Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story