×

Central university vacancy: केंद्रीय यूनिवर्सिटी में 5000 से अधिक पद हैं खाली, UGC द्वारा जारी किये गए निर्देश

Central University Vacancy: केंद्रीय विश्वविद्यालय के पांच हजार से अधिक पद खाली है ये पद UGC द्वारा भरे जायेंगे

Garima Shukla
Published on: 30 Nov 2024 10:34 AM IST
Central university vacancy: केंद्रीय यूनिवर्सिटी में 5000 से अधिक पद हैं खाली, UGC द्वारा जारी किये गए निर्देश
X

Central university vacanacy : केंद्रीय विश्वविद्यालयों में टीचर्स के 5,100 से अधिक भर्तियां खाली हैं. केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार के निर्देशनुसार ‘31 अक्टूबर तक केंद्रीय विश्वविद्यालयों में 5,182 शिक्षण पद पूरी तरह से रिक्त हैं । इन पदों पर जल्द ही UGC द्वारा संज्ञान लिया जायेगा.

क्या है राज्य मंत्री का निर्देश

केंद्रीय विश्व विद्यालय से जारी निर्देश के अनुसार , ‘रिक्तियों का होना और उनका भरना एक सतत प्रक्रिया है। ये रिक्तियां सेवानिवृत्ति, इस्तीफे और बढ़ी हुई छात्र संख्या के कारण अतिरिक्त आवश्यकताओं के कारण उत्पन्न होती हैं। रिक्त पदों को भरने का पूरा कार्य केंद्रीय विश्वविद्यालयों पर निर्भर है ।’

भरे जाएं नियमित रूप से पद

राज्य मंत्री के अनुसार मंत्रालय और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (ugc) नियमित रूप से संस्थानों की देखरेख और सुरक्षा करते हैं. इसके चलते केंद्रीय विश्वविद्यालयों को नियमित रूप से पदों को भरने का निर्देश जारी किये गए हैं. राज्य मंत्री के अनुसार , ‘विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (ugc) द्वारा सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में रिक्तियों/विज्ञापनों एवं भर्तियों से संबंधित सूची के लिए एक साझा मंच प्रदान करने हेतु मई, 2023 में सीयू-चयन नामक एक एकीकृत भर्ती वेबसाइट संचालित की गयी है.’

इन पदों पर निकली भर्ती के लिए जल्द ही केंद्रीय विश्वविद्यालय द्वारा संज्ञान लिया जायेगा. राज्य मंत्री मजूमदार द्वारा इसपर विज्ञापन भी प्रकाशित कर दिया गया है.विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा इसपर कार्य भी तात्कालिक प्रभाव से शुरू हो सकता है.




Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story