TRENDING TAGS :
CHSL Exam : CHSL परीक्षा के लिए चयनित अभ्यर्थी की अंतिम सूची जारी, आवश्यक डाक्यूमेंट्स करने होंगे संलग्न
Ssc CHSL परीक्षा के लिए अभ्यर्थी की अंतिम सूची जारी हो चुकी है अभ्यर्थी जो भी इस एग्जाम में. शामिल हो रहे हैं वे दस्तावेज संलग्न करने हेतु अन्नतिम सूची देख सकते हैं
SSC CHSL EXAM: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा एसएससी संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर (CHSL) परीक्षा हेतु दस्तावेज संलग्न करने के लिए अनंतिम रूप से जो अभ्यर्थी चयनित हुए हैं उनकी सूची जारी कर दी गयी है। अधिसूचना के अनुसार, अभ्यर्थी अब अधिकृत वेबसाइट (ssc.gov.in) से पीडीएफ की सूची डाउनलोड कर सकते हैं।
CHSL की परीक्षा हुई थी जुलाई में सम्पन्न
CHSL टियर-1 परीक्षा 1 से 11 जुलाई 2024 तक संचालित हुई थीI 6 सितंबर को टियर-1 का परीक्षा परिणाम घोषित किया, गाय है जिसमें टियर-2 के लिए 39,835 अभ्यर्थियों को चयनित की गयी है I लगभग 27 हजार कैंडिडेट्स ने अपनी प्राथमिकताएं ऑनलाइन तौर पर प्रस्तुत की हैI
ये है चयन प्रक्रिया
कैंडिडेट्स का चयन दो चरण में सम्पन्न होना है I टियर 1 और 2 दोनों में उनके प्रदर्शन के आधार पर प्रस्तुत किये जाएंगे। टियर-1 परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले जो भी अभ्यर्थी होंगे उनके लिए टियर-2 परीक्षा के लिए चयनित किया गया था। टियर 2 परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थी को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया गया था। मेरिट लिस्ट सभी अभ्यर्थी के प्रदर्शन के आधार पर तैयार की जाती है। अभ्यर्थी को विभिन्न श्रेणियों में आवंटित किया जाएगाI.
ये आवश्यक दस्तावेज संलग्न करने जरूरी
Chsl परीक्षा के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज को संलग्न करना जरूरी है ये दस्तावेज कैंडिडेट्स के वेरिफिकेशन के लिए जरूरी है
मैट्रिकुलेशन, माध्यमिक प्रमाण पत्र
शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र
दावा की गई समकक्ष शैक्षिक योग्यता के संबंध में आदेश या पत्र, जिसमें उस प्राधिकारी का उल्लेख हो जिसके तहत उसे ऐसा माना गया है
जाति, श्रेणी प्रमाण पत्र, यदि लागू हो
बेंचमार्क विकलांगता प्रमाण पत्र वाले व्यक्ति
यदि आयु में छूट की मांग की जा रही हो तो प्रासंगिक प्रमाण पत्र
यदि पहले से ही सरकारी या सरकारी उपक्रमों में कार्यरत हैं तो अनापत्ति प्रमाण पत्र
क्या है CHSL
सीएचएसएल का फ़ुल फ़ॉर्म है - संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर (कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल) परीक्षा कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा आयोजित होती है.
सीएचएसएल की खास बातें क्या हैं
यह परीक्षा, 10+2 स्तर के लिए संचालित की जाती है.
परीक्षा, एसएससी सीजीएल के बाद एसएससी की दूसरी सबसे मुख्य परीक्षा में एक है.
परीक्षा के ज़रिए, लोअर डिविज़नल क्लर्क (एलडीसी), जूनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट (जेएसए), डेटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ), पोस्टल असिस्टेंट (पीए), और सॉर्टिंग असिस्टेंट (एसए) जैसे पदों पर भर्ती होती है.
जो भी अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं उन्हें, 12वीं पास होना ज़रूरी है.
इस परीक्षा में चयन प्रक्रिया में टियर-1, टियर-2, कौशल परीक्षा/टाइपिंग परीक्षा, और दस्तावेज़/प्रमाणपत्र सत्यापन शामिल करना आवश्यक तौर पर जरूरी हैं.
सीएचएसएल परीक्षा के लिए, वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करना जरूरी है. इसमें अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी जैसी जानकारी भरनी जरूरी है