TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Civil Aviation Jobs : civil aviation मिनिस्ट्री में निकली नौकरी,सैलरी ग्रेड 7 लाख रूपए प्रतिमाह तक

Civil jobs: सिविल मिनिस्ट्री में विभिन्न पदों पर आवेदन प्रकाशित किये जा रहे हैं अभ्यर्थी समय रहते इनके लिए अप्लाई कर सकते हैं

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 26 Oct 2024 7:23 PM IST
Civil Aviation Jobs : civil aviation मिनिस्ट्री में निकली नौकरी,सैलरी ग्रेड 7 लाख रूपए प्रतिमाह तक
X

Civil Aviation Jobs: सिविल एविएशन मिनिस्ट्री में जो भी अभ्यर्थी नौकरी करना चाहते हैं उनके लिए सरकार की तरफ से बेहतर सूचना है. कैंडिडेट्स के लिए सिविल एविएशन मिनिस्ट्री में नौकरी प्रकाशित की गयी हैं जो भी अभ्यर्थी इस भर्तियों के इंट्रेस्टेड हैं वे वेबसाइट civilaviation.gov.in से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

जो भी अभ्यर्थी सिविल एविएशन मिनिस्ट्री के पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे 28 अक्टूबर,सोमवार तक अप्लाई कर सकते हैं. हालांकि इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 18 पदों को ही सिर्फ भरा जाना है.

सिविल एविएशन मिनिस्ट्री में भरे जाने वाले पद

कंसल्टेंट {SFOI(A)}- 2 पद

कंसल्टेंट {FOI(A)}- 10 पद

कंसल्टेंट {SFOI(H)}- 1 पद

कंसल्टेंट {FOI(H)}- 5 पद

कुल पदों की संख्या- 18

आयु सीमा

इस भर्ती हेतु हर पदों पर अलग अलग योग्यता निर्धारित की गयी है जो भी कैंडिडेट्स इन नौकरियों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं उनके पास विशेष योग्यता होनी चाहिए.

कंसल्टेंट (उप CFOI (A)). उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 58 वर्ष होनी चाहिए.

कंसल्टेंट (SFOI (A)), कंसल्टेंट (FOI (A)) और कंसल्टेंट (FOI (H))- आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की अधिकतम आयु सीमा 64 वर्ष होनी चाहिए.ऐसे मिलती है यहां नौकरी

जो भी अभ्यर्थी सिविल एविएशन मिनिस्ट्री के लिए आवेदन कर रहे हैं उनका चयन चयन इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा.ल

सैलरी

कैंडिडेट्स को प्रतिमाह 2,82,800 रुपये से लेकर 7,46,000 रुपये तक का वेतन मिलेगा, जो पद और कार्यानुभव के आधार पर निर्धारित किया गया है. जो भी अभ्यर्थी इन दोनों परीक्षा में शामिल होंगे एवं सफल होंगे उन्हें नियुक्ति प्रदान की जाएगी.



\
Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story