TRENDING TAGS :
Clat 2025: clat परीक्षा है आज, जान लें ये जरूरी नियम
Clat 2025: clat 2025 परीक्षा आज आयोजित हो रही है. बोर्ड द्वारा जारी किये गए नियम का पालन करना अनिवार्य है
Clat exam 2025:क्लैट परीक्षा का आयोजन आज , 1 दिसंबर, 2024 दोपहर 2 बजे से आयोजित होगा. परीक्षा के लिए जो भी कैंडिडेट्स अप्लाई करना चाहते हैं उन्हें परामर्श दिया जाता है कि परीक्षा में जाने से पूर्व ठीक प्रकार से निर्देशों को जान लें. निर्देश जारी किये गए हैं कि कैंडिडेट्स कौन सी वस्तु परीक्षा केंद्र में अपने साथ रख सकते हैं और कौन सी नहीं . इसके साथ ही कुछ और नियम हैं, जिनका ध्यान रखना कैंडिडेट्स के लिए बेहद जरूरी है ।
ये डाक्यूमेंट्स लाना है जरूरी
पीडब्ल्यूडी और एसएपी कैंडिडेट्स को ओरिजिनल Disability सर्टिफिकेट एग्जाम सेंटर में अपना एडमिट कार्ड साथ लाना जरूरी है. इसके साथ ही कैंडिडेट्स को अपनी फोटो आईडी भी लेकर आनी होगी। अभ्यर्थी ड्राइविंग लाइसेंस, वोटरआईडी कार्ड, पासपोर्ट या फिर कोई अन्य आईडी कार्ड भी साथ ला सकते हैं ।
ये वस्तु ले जाना अनिवार्य
यदि clat का एग्जाम देने जा रहे हैं तो ध्यान रखें कि परीक्षा केंद्र में. कैंडिडेट्स को अपने साथ काला या नीला बॉल प्वाइंट पेन लेकर आना जरुरी है । कैंडिडेट्स पानी की बोतल और एक एनालॉग घड़ी भी ले जा सकते हैं. कैंडिडेट्स स्मार्ट वॉच, कैलकुलेटर, इलेक्ट्रॉनिक पेन, स्कैनर, डिजिटल पेन, मोबाइल, कैमरा, ब्लूटूथ, और इयरफोन सहित अन्य वस्तु परीक्षा केंद्र में नहीं ले जा सकते.
निर्देशों का रखें ध्यान
क्लैट एग्जाम में कैंडिडेट 1 बजे तक परीक्षा केंद्र पहुंचना जरूरी है. । कैंडिडेट्स को परीक्षा से संबंधित जरूरी समय का विशेष ध्यान रखना है. अभ्यर्थियों को दोपहर 2:15 बजे के बाद परीक्षा हॉल में प्रवेश करने की अनुमति प्रदान नहीं की जाएगी।
नेगेटिव मार्किंग भी होंगी
कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट CLAT परीक्षा के लिए प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक मिलता है, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काट लिए जाते हैं. नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान सुनिश्चित है. जो भी अभ्यर्थी clat की परीक्षा देने जा रहे हैं वे सभी नियम को अच्छे से पढ़ लें.
।