×

CMA EXAM: CMA जून परीक्षा तिथियों की हुई घोषणा,जानें कब तक होगा एग्जाम

CMA june exam: CMA जून परीक्षा के लिए तिथि घोषित हो चुकी है अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए website से जान सकते हैं

Garima Shukla
Published on: 14 Feb 2025 2:19 PM IST
CMA EXAM: CMA जून परीक्षा तिथियों की हुई घोषणा,जानें कब तक होगा एग्जाम
X

CMA Exam: इंस्टिट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया द्वारा सीएमए जून 2025 परीक्षा तिथियों की घोषणा हो चुकी है । सीएमए फाउंडेशन परीक्षा 14 जून 2025 को संचालित होगी जबकि सीएमए इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षाएं 11 जून से 18 जून 2025 तक सम्पन्न की गई हैं।

15 अप्रैल तक जमा करना होगा शुल्क

आईसीएमएआई द्वारा सीएमए पंजीकरण के तारीख़ की घोषणा ही चुकी है। सीएमए फाउंडेशन परीक्षा पंजीकरण की अंतिम तिथि बिना विलंब शुल्क के 15 अप्रैल तय की गयी है। इंटर और फाइनल कोर्स के लिए सीएमए 2025 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 10 अप्रैल तय की गयी है। 500 रुपये के विलंब शुल्क के साथ आईसीएमएआई सीएमए जून इंटर पंजीकरण की अंतिम तिथि 17 अप्रैल निर्धारित की गयी है। 500 रुपये के विलंब शुल्क के साथ सीएमए फाउंडेशन 2025 जून पंजीकरण की अंतिम तिथि 22 अप्रैल तय हैसीएमए 2025 फाउंडेशन पंजीकरण शुल्क 1,500 रुपये निर्धारित किये गए है।

अन्नतिम परीक्षा के लिए सीएमए 2025 रजिस्ट्रेशन शुल्क 1,800 रुपये और इंटर परीक्षा (ग्रुप 1) के लिए 1,500 रुपये अंकित किये गए है।सीएमए 2025 जून फाउंडेशन परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी, जिसमें पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक होगी। सीएमए जून 2025 फाउंडेशन परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। सीएमए फाउंडेशन जून 2025 परीक्षा में 50 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे और 100 अंक होंगे। CMA फाउंडेशन 2025 जून परिणाम की तारीख 8 जुलाई तय की गयी है।

CMA परीक्षा कब तक होंगी आयोजित

सीएमए 2025 जून फाइनल परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की जाएगी। सीएमए 2025 जून इंटर परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। CMA जून 2025 इंटर और फाइनल परीक्षा भी ऑफलाइन पद्धति में आयोजित होंगी।



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story