×

COAL INDIA LIMITED BHARTI 2024:कोल इंडिया में निकली 900 से ज्यादा अप्रेन्टिस पदों पर भर्तियां, जानें कैसे करें आवेदन

coal india bharti 2024:इन भर्तियों के अंतर्गत ट्रेड अपरेंटिस और सिक्योरिटी गार्ड के पद मुख्य रूप से शामिल हैं. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर निर्धारित की गई है.

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 20 Oct 2024 12:18 PM IST (Updated on: 20 Oct 2024 12:21 PM IST)
COAL INDIA LIMITED BHARTI 2024:कोल इंडिया में निकली 900 से ज्यादा अप्रेन्टिस पदों पर भर्तियां, जानें कैसे करें आवेदन
X

COALINDIA LIMITED RECRUITMENT 2024: 10वीं और ITI पास युवाओं के लिए कोल इंडिया लिमिटेड की सब्सिडरी कंपनी वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड द्वारा अपरेंटिसशिप पदों पर बेहतरीन अवसर प्रदान किया गया है. इन भर्तियों के अंतर्गत ट्रेड अपरेंटिस और सिक्योरिटी गार्ड के पद मुख्य रूप से शामिल हैं. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर निर्धारित की गई है.

कितने पदों पर निकलेगी भर्तियां

इस कंपनी द्वारा ट्रेड ITI अपरेंटिसशिप की 902 नौकरियों पर आवेदन निकाले गए हैं, कोल इंडिया लिमिटेड द्वारा आईटीआई ट्रेड अपरेंटिस-841, सिक्योरिटी गार्ड- 61 पदों पर भर्तियां प्रकाशित गयी है.

योग्यता

ट्रेड अपरेंटिसशिप के लिए कैंडिडेट्स को ITI ट्रेड में पास होना जरूरी है. जबकि सिक्योरिटी गार्ड पद के लिए कैंडिडेट्स को 10वीं पास होना अनिवार्य है . कैंडिडेट्स के लिए वेस्टर्न कोलफील्ड्स की ITI नौकरियों के लिए 18 से 27 साल उम्र सीमा निर्धारित की गयी है .

स्टाइपेंड

1 साल का आईटीआई 7700 रुपये महीने का प्रतिमाह का स्टाइपेंड प्रदान किया जाएगा.

2 साल का आईटीआई 8050 रुपये महीने का प्रतिमाह का स्टाइपेंड प्रदान किया जाएगा.

3- फ्रेशर-6000 रुपये महीने का प्रतिमाह का स्टाइपेंड प्रदान किया जाएगा.

Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story