×

CTET 2024: CTET के प्रवेश पत्र जल्द हो सकते हैं जारी, जानें क्या है परीक्षा पैटर्न

CTET 2024: CTET के द्वारा प्रवेश पत्र जारी किये गए हैं अभ्यर्थी अधिकृत वेबसाइट से जारी कर सकता है

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 28 Oct 2024 2:04 PM IST
CTET 2024: CTET के प्रवेश पत्र जल्द हो सकते हैं जारी, जानें क्या है परीक्षा पैटर्न
X

CBSE CTET 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE), द्वारा जल्द ही केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के लिए प्रवेश पत्र जारी किये जा सकते हैं। इस परीक्षा से संबंधित प्रवेश पत्र प्रकाशित होने के बाद कैंडिडेट्स अधिकृत वेबसाइट (ctet.nic.in) से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं ।

CTET 15 दिसंबर को आयोजित होगी परीक्षा

बोर्ड द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुछ राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में 15 दिसंबर, 2024 को कुछ प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित होंगी , हालाँकि अभी तो CTET की परीक्षा को 14 दिसंबर, 2024 को पुनः नियोजित किया जाएगा , यदि किसी शहर में कैंडिडेट्स की संख्या अधिक हुई , तो CTET की परीक्षा आगामी 15 दिसंबर, 2024 को संचालित की जा सकती हैI

CTET परीक्षा पैटर्न

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा CTET 14 दिसंबर, 2024 देश भर के 136 शहरों में नियोजित होगी । CTET दिसंबर 2024 में दो प्रश्नपत्र शामिल होंगे। प्रथम प्रश्नपत्र कक्षा 1 से लेकर 5 तक के अध्यापकों के लिए और द्वितीय प्रश्नपत्र कक्षा 6 से 8 तक के अध्यापकों के लिए आयोजित होगी। जो कैंडिडेट्स प्रथम और द्वितीय दोनों स्तरों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें दोनों ही प्रश्नपत्र क्वालीफाई करने होंगे I

CTET इन दस्तावजों की होगी जरूरत

प्रवेश पत्र के साथ-साथ कैंडिडेट्स को एक वैध फोटोआईडी लाना अनिवार्य है जिसमें वोटरआईडी कार्ड, पासपोर्ट सहित कई सारे डाक्यूमेंट्स संलग्न करने जरुरी हैं ।

एडमिट कार्ड ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड

सर्वप्रथम कैंडिडेट्स CTET की आधिकारिक वेबसाइट (ctet.nic.in) पर विजिट करें । CTET दिसंबर 2024 प्रवेश पत्र के लिए जारी लिंक पर क्लिक करें , कैंडिडेट्स प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए लॉगिन संबंधी आईडी दर्ज करें। इसके बाद कैंडिडेट्स प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लें



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story