×

CTET Exam Notification: CTET Exam सात जुलाई को, 22 भाषा और 136 शहर में होंगी परीक्षा, ऑनलाइन आवेदन शुरू

CTET Exam Notification: उम्मीदवारों को इस परीक्षा के लिए केवल सीटीईटी वेबसाइट hhps://ctet.nic.in पद के माध्यम से ही ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन सात मार्च से दो अप्रैल रात 11:59 मिनट तक किया जा सकता है।

Ashish Kumar Pandey
Published on: 8 March 2024 5:38 PM GMT
CTET Exam will be held on July 7, in 22 languages and 136 cities, online application started
X

CTET Exam सात जुलाई को, 22 भाषा और 136 शहर में होंगी परीक्षा, ऑनलाइन आवेदन शुरू: Photo- Social Media

CTET Exam Notification: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 (CTET) की परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी है। यह परीक्षा सात जुलाई 2024 को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा 22 भाषा और 136 शहर में आयोजित कराई जाएगी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। आवेदन की अंतिम तारीख दो अप्रैल है।

सीबीएसई ने जारी किया सूचना बुलेटिन-

इस परीक्षा को लेकर सीबीएसई ने विस्तृत सूचना बुलेटिन जारी किया है। इसमें परीक्षा, पाठ्यक्रम, भाषा, पात्रता, मानदंड, परीक्षा शुल्क की जानकारी दी गई है। बोर्ड की सलाह है कि आवेदक अंतिम तिथि की प्रतीक्षा किए बिना आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर लें।

केवल आनलाइन आवेदन करना होगा-

उम्मीदवारों को इस परीक्षा के लिए केवल सीटीईटी वेबसाइट hhps://ctet.nic.in पद के माध्यम से ही ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन सात मार्च से दो अप्रैल रात 11:59 मिनट तक किया जा सकता है।

22 भाषाओं में, 136 शहरों में होगी परीक्षा-

सीबीएसई के अनुसार परीक्षा का आयोजन 22 भाषाओं में 136 शहरों में होगा। इस परीक्षा के लिए सामान्य व ओबीसी वर्ग के आवेदकों को पेपर-1 या पेपर पेपर-2 में से किसी एक पेपर के लिए 1000 रुपये जबकि दोनों पेपर देने के लिए 1200 रुपये का भुगतान करना होगा। एससी-एसटी व दिव्यांग वर्ग को किसी एक पेपर के लिए 500 रुपये जबकि दोनों पेपर के लिए 600 रुपये भुगतान करना होगा। बोर्ड ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट से ही विस्तृत सूचना बुलेटिन को डाउनलोड करें।

आवेदन में सुधार के लिए भी समय दिया जाएगा-

आवेदन में सुधार के लिए भी समय दिया जाएगा। इसके लिए उम्मीदवार आठ अप्रैल से 12 अप्रैल तक आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं। इस तिथि के बाद किसी प्रकार के सुधार की सुविधा प्रदान नहीं की जाएगी। परीक्षा के लिए ई-प्रवेश पत्र परीक्षा शुरू होने से दो दिन पूर्व जारी किए जाएंगे। जिसमें परीक्षा केंद्र की जानकारी भी होगी। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि किसी भी परिस्थिति में एक बार आवंटित केंद्र को बदला नहीं जाएगा। इस परीक्षा का रिजल्ट अगस्त 2024 के अंत में जारी होगा।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story