TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Delhi Metro Job 2024: DELHI METRO में 65,000 रूपए प्रतिमाह सैलरी की नौकरी, बिना लिखित परीक्षा के होगा सिलेक्शन

Delhi metro job2024: यदि दिल्ली मेट्रो के सुपरवाइजर और टेक्नीशियन की नौकरी पाना चाहते हैं तो इसके लिए 11 सितम्बर तक आवेदन किया जाएंगे जो कैंडिडेट्स इंट्रेस्टेड हैं वे अधिकृत वेबसाइट से अप्लाई कर सकते हैं

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 2 Sept 2024 3:23 PM IST
Delhi Metro Job 2024: DELHI METRO में 65,000 रूपए प्रतिमाह सैलरी की नौकरी, बिना लिखित परीक्षा के होगा सिलेक्शन
X

Delhi Metro Recruitment 2024: दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) में नौकरी करना एक ग्लैमरस जॉब में शामिल हो चुकी हैI कई युवा ऐसे हैं जो DMRC में नौकरी करना चाहते हैं I जो कैंडिड्ट्स दिल्ली मेट्रो की जॉब के लिए इंट्रेस्टेड हैं वे कॉर्पोरेशन की तरफ से निकाले गए सुपरवाइजर और टेक्नीशियन के पदों के लिए delhimetrorail.com से 11 सितम्बर तक आवेदन कर सकते हैं.

DELHI METRO के लिए पदों की संख्या

DMRC के लिए कुल 13 पदों लिए ही आवेदन किये जाने हैं I जिसमें से सुपरवाइजर और टेक्नीशियन के लिए नौकरियां निकाली गयी हैं , जिसमें से सुपरवाइजर के 10 पद और टेक्नीशियन के लिए 3 पद निर्धारित किए गए हैं I

DELHI METRO में नौकरी पाने के लिए आयु सीमा

दोनों पदों पर आवेदन के लिए अलग अलग आयु सीमा निर्धारित की गयी है जिसमें से सुपरवाइजर- आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की आयु 23 वर्ष से 40 वर्ष के मध्य होनी चाहिए और टेक्नीशियनपद के के लिए आयु सीमा 23 वर्ष से 35 वर्ष के बीच तय की गयी हैI

DELHI METRO सिर्फ 13 पदों पर आवेदन क्यों

हालंकि इस आवेदन के लिए भर्ती संख्या काफी कम है. DMRC के माध्यम से कुल 13 पदों पर भर्तियां की जानी हैंI उसकी वजह ये है, ये भर्तियां उच्च पदों और मेट्रोपॉलिटन सिटी के लिए की जा रही हैं , जो भी कैंडिडेट्स इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं वे एक बार इसके लिए दी गयी योग्यता संबंधी सूचना को अवश्य जांच लें I

DELHI METRO के लिए कौन कर सकता है आवेदन

सुपरवाइजर- जो कैंडिडेट्स इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से इलेक्ट्रिकल में 03 साल का रेगुलर इंजीनियरिंग डिप्लोमा होना चाहिए.
टेक्नीशियन- इस पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास मैट्रिकुलेशन / कक्षा 12वीं पास होना चाहिए और न्यूनतम पद के साथ इलेक्ट्रीशियन / फिटर / केबल जॉइंटर ट्रेड इंस्टीट्यूट में ITI (एनसीवीटी / एससीवीटी) की डिग्री होनी चाहिए.

DELHI METRO के लिए कैसे होगा चयन

जो अभ्यर्थी DMRC भर्ती 2024 के इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं उन्हें दो चरण की परीक्षा से गुजरना होगा I इसमें किसी भी तरह की कोई लिखित परीक्षा शामिल नहीं है I अभ्यर्थी का चयन स्क्रीनिंग/मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. सिलेक्शन होने के बाद स्क्रीनिंग/मेडिकल परीक्षा में शामिल होने/ड्यूटी जॉइन करने के लिए कोई टीए/डीए आदि प्रदान नहीं किया जाएगा.

DELHI METRO के लिए कितनी मिलेगी सैलरी

सुपरवाइजर- जो अभ्यर्थी इस पद के लिए चयनित होते हैं उन्हें DMRC नियमो के द्वारा तय ग्रेड के अनुसार 46000 रुपये वेतन का भुगतान किया जाएगा.
टेक्नीशियन- जो कैंडिडेट्स टेक्नीशियन के पदों पर चयनित होते हैं उनको प्रतिमाह 65000 रुपये वेतन के तौर पर दिए जायेंगे I



\
Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story