TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

DU के टॉप कॉलेज "लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वुमन" के 5 विभागों में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती, शुरूआती सैलरी 57 हजार से ऊपर, मिलेंगे अन्य भत्ते

DU Recruitment 2024: LSR असिस्टेंट प्रोफेसर के इन पदों के लिए उच्च स्तरीय योग्यता मांगी गयी है. हर विभाग में एक एक पद है लेकिन सैलरी सातवें वेतन आयोग के मानदंड अनुसार है

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 16 July 2024 7:01 PM IST
DU के टॉप कॉलेज लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वुमन के 5 विभागों में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती, शुरूआती सैलरी 57 हजार से ऊपर, मिलेंगे अन्य भत्ते
X

DU LSR job: टीचिंग लाइन की चाह रखने वाले कैंडिडेट्स को DU में प्रोफेसर बनने का मौका मिलता है तो शायद हर कोई ये नौकरी करना चाहेगा . अगर आपमें से कोई ऐसी ख्वाहिश रखता है तो DU में निकली इस पद की वैकेंसी के लिए अप्लाई कर दें. हाल ही में डीयू के लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वुमन (LSR) कॉलेज के लिए पांच विभागों में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्तियां निकली हैं . इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इसकी लास्ट डेट 9 AUGUST 2024 है .

इन 5 विभागों में होगी भर्ती

डीयू के लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वुमन के पांच डिपार्टमेंट में जिन विभागों में नौकरियां निकली हैं उनकी जानकारी होना भी जरुरी है. अधिसूचना के मुताबिक हिंदी, इकोनॉमिक्स, संस्कृत, स्टेटिस्टिक्स और फिलॉसफी विषय के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर के पद भरे जाएंगे.

हिंदी- 1 पद

सांख्यिकी-1 पद

अर्थशास्त्र-1 पद

दर्शनशास्त्र- 1 पद

संस्कृत- 1 पद
हालाँकि सब विभाग में एक एक ही पद है लेकिन शुरूआती सैलरी काफी अच्छी है. जो कैंडिडेट आवेदन करना चाहते हैं वे श्रीराम कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट्स lsr.edu.in या du.ac.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं

शैक्षणिक योग्यता

जो कैंडिडेट इअसिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर अप्लाई करना चाहते हैं वे मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी से संबंधित विषय में 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर्स होने चाहिए. इसके साथ ही उनके पास पीएचडी डिग्री होनी चाहिए या फिर नेट/स्लेट की परीक्षा क्वालिफाई होना भी जरूरी है ..

इतनी मिलेगी सैलरी

दिल्ली यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को सातवें वेतन आयोग के निर्देशानुसार वेतन दिए जाने का प्रावधान है. नियमानुसार इंट्री लेवल पर सैलरी 57700 है और अन्य भत्ते दिए जाएंगे. सैलरी से संबंधित सभी जानकारी डीयू की वेबसाइट पर मिल जाएगी.

PDF कर सकते हैं डाउनलोड

लेडी श्री राम कॉलेज के इन विभागों की भर्तियों के लिए LSR की अधिकृत वेबसाइट पर अधिसूचना जारी की गयी है . जैसे ही कैंडिडेट भर्तियों की डिटेल जाने के लिए वेबसाइट पर जाएंगे वहां एक पीडीएफ खुल जाएगी जिसमें भर्ती संबंधी सभी डिटेल दर्ज हैं .

Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story