×

DU Faculty Recruitment 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय  ने निकाली असिस्टेंट प्रोफेसरो के लिए 55 रिक्तियां

अब आप भी पा सकते हैं दिल्ली विश्वविद्यालय ने पढ़ाने का मौका | डीयू के जाकिर हुसैन कॉलेज ने निकाली रिक्तियां जल्द करें आवेदन |

Srishti Shrivastava
Published on: 10 July 2022 3:23 PM IST
DU Faculty Recruitment 2022: दिल्ली   विश्वविद्यालय   ने निकाली असिस्टेंट प्रोफेसरो के लिए 55 रिक्तियां
X

DU Faculty Recruitment 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय ने निकाली असिस्टेंट प्रोफेसरो के लिए 55 रिक्तियां

जाकिर हुसैन कॉलेज इवनिंग ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 55 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु सभी उम्मीदवारो को आवेदन आमंत्रित किये हैं. आवेदन प्रक्रिया चल रही है और आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन से दो तक की सप्ताह है। विज्ञापन 9 जुलाई को रोजगार समाचार में प्रकाशित हुआ था।सभी उम्मीदवार जिनको लंबे समय से इसका इंतजार था, यह उनके लिये एक बेहतरीन मौका हैं, DU में पढ़ने के साथ उसमें पढ़ाने का सपना भी सभी PHD और Net qualified छात्रों का होता हैं, यह उन सभी योग्य उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा मौका अवसर हैं | बता दें, कि जाकिर हुसैन कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर की 55 रिक्तियों को भरने के लिए इस प्रक्रिया को आयोजित किया जा रहा है, जिनमें से 18 रिक्तियां अनारक्षित श्रेणी के लिए हैं, 9 रिक्तियां एससी वर्ग के लिए हैं, 4 रिक्तियां एसटी वर्ग के लिए हैं, 13 रिक्तियां ओबीसी श्रेणी के लिए हैं, 2 रिक्तियां हैं। PwBD श्रेणी के लिए, और 9 रिक्तियां EWS श्रेणी के लिए हैं।

UR/ OBC/ EWS के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये. रखा गया है, वही SC, ST, PwBD समेत महिलाओं के लिए यह आवेदन नि:शुल्क रहेगा |

आवेदन पत्र colrec.uod.ac.in पर ऑनलाइन उपलब्ध है।



Srishti Shrivastava

Srishti Shrivastava

Next Story