×

DPHCL Recruitment 2022: DPHCL में निकली JE के पदों पर वैकेंसी, स्नातक पास करें आवेदन, ये हैं आवेदन की आखिरी तिथि

DPHCL Recruitment 2022: आवेदन करने की प्रक्रिया जारी है, जबकि आवेदन करने की आखिरी तिथि 18 अगस्त 2022 तक है। योग्य उम्मीदवार डीपीएचसीएल की आधिकारिक साइट dphcl.org के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Durgesh Sharma
Written By Durgesh Sharma
Published on: 13 Aug 2022 7:45 PM IST
dphcl recruitment 2022 know education qualification selection process  posts of je in dphcl
X

DPHCL Recruitment 2022 (Social Media)

DPHCL Recruitment 2022: दिल्ली पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने जेई और अकाउंटेंट कम कैशियर पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया जारी है, जबकि आवेदन करने की आखिरी तिथि 18 अगस्त 2022 तक है। योग्य उम्मीदवार डीपीएचसीएल की आधिकारिक साइट dphcl.org के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 11 पद भरे जाएंगे। उम्मीदवारों को सलाह हैं कि आवदेन करने से पहले नीचे दिए गए जानकारी को पढ़ लें।

DPHCL Recruitment 2022: वैकेंसी डिटेल

जूनियर इंजीनियर (सिविल)- 10 पद

अकाउंटेंट कम कैशियर- 1 पद

DPHCL Recruitment 2022: शैक्षिक योग्यता

कनिष्ठ अभियंता (सिविल) पद के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.टेक या बीई (सिविल) की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम तीन साल का अनुभव होना चाहिए।

एकाउंटेंट कम कैशियर पद के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आईसीडब्ल्यूए/बी.कॉम/बी.एससी. (गणित) / बीए (गणित) की डिग्री होनी चाहिए। और संबंधित पद में न्यूनतम 3 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।

DPHCL Recruitment 2022: वेतन

इन पदों पर चयनित उम्मीदवार को वेतन के रूप में प्रतिमाह 30 से 35 हजार रूपये मिलेगा।

DPHCL Recruitment 2022: आयु सीमा

इन पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा अधिकतम 53 वर्ष निर्धारित हैं।

DPHCL Recruitment 2022: ऐसे करें आवेदन

उम्मीदवारों को आवेदन ई-मेल dphcltd@yahoo.com के माध्यम से या हाथ से जमा किए जाने चाहिए।

उम्मीदवार इस पतें पर "Delhi Police Housing Corporation Limited, Engineering Wing, 13th Floor, New PHQ Building, Jai Singh Road, New Delhi-110001" आवेदन भेज सकते है।



Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story