×

DRDO Recruitment 2022: DRDO में निकली 1901 पदों पर वैकेंसी, 10वीं पास करें आवेदन

DRDO CEPTAM 10 DRTC Recruitment 2022: इन पदों के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 03 सितंबर 2022 से प्रारम्भ होगी, जबकि आवेदन करने की आखिरी तिथि 23 सितंबर 2022 है।

Durgesh Sharma
Written By Durgesh Sharma
Published on: 25 Aug 2022 6:28 PM IST
drdo ceptam 10 drtc recruitment 2022 vacancy detail application date age latest job in drdo sarkari naukri
X

DRDO CEPTAM 10 DRTC Recruitment 2022 (Social Media)

DRDO CEPTAM 10 DRTC Recruitment 2022: डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO) ने सेंटर फॉर पर्सनल टैलेंट मैनेजमेंट (CEPTAM) और डिफेंस रिसर्च टेक्निकल कैडर (DRTC) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार DRDO की ऑफिशियल वेबसाइट drdo.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 03 सितंबर 2022 से प्रारम्भ होगी, जबकि आवेदन करने की आखिरी तिथि 23 सितंबर 2022 है। इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 1901 पदों पर भर्ती की जाएगी।

DRDO CEPTAM 10 DRTC Recruitment 2022: महत्वपूर्ण तिथि

आवेदन करने की प्रारम्भिक तिथि- 03.09.2022

आवेदन करने की अंतिम तिथि- 23.09.2022

DRDO CEPTAM 10 DRTC Recruitment 2022: वैकेंसी डिटेल

कुल पद- 1901

वरिष्ठ तकनीकी सहायक (एसटीए-बी)- 1075

कृषि - 10 पद

ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग- 15 पद

वनस्पति विज्ञान- 3 पद

केमिकल इंजीनियरिंग- 35 पद

रसायन शास्त्र- 58 पद

असैनिक अभियंत्रण- 25 पद

कंप्यूटर विज्ञान- 167 पद

इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग- 17 पद

विद्युत अभियन्त्रण- 68 पद

इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रुमेंटेशन- 31 पद

इलेक्ट्रॉनिक्स या इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार- 192 पद

उपकरण- 17 पद

पुस्तकालय विज्ञान- 23 पद

गणित- 13 पद

मैकेनिकल इंजीनियरिंग- 294 पद

धातुकर्म- 21 पद

मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी (एमएलटी)- 16 पद

फोटोग्राफी- 8 पद

भौतिक विज्ञान- 32 पद

मुद्रण प्रौद्योगिकी- 5 पद

मनोविज्ञान- 11 पद

टेक्सटॉइल- 5 पद

प्राणि विज्ञान- 9 पद

तकनीशियन(टेक-ए)- 826 पद

ऑटोमोबाइल- 5 पद

बुक बाइंडर- 20 पद

बढ़ई- 12 पद

सीएनसी ऑपरेटर- 9 पद

कोपा- 139 पद

ड्राफ्ट्समैन (मैकेनिकल)- 35 पद

डीटीपी ऑपरेटर- 8 पद

बिजली मिस्त्री- 106 पद

इलेक्ट्रानिक्स- 113 पद

फिटर- 127 पद

चक्की- 7 पद

इंजीनियर- 89 पद

मैकेनिक (डीजल)- 4 पद

मिल राइट मैकेनिक- 8 पद

इंजन मिस्त्री- 13 पद

चित्रकार – 3 पद

फोटोग्राफर- 11 पद

रेफ्रिजरेटर और एसी- 8 पद

शीट मेटल कर्मचारी- 14 पद

टर्नर- 45 पद

वेल्डर- 50 पद

DRDO CEPTAM 10 DRTC Recruitment 2022: शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित विषय में B.Sc./ Diploma/10th/ITI की डिग्री होनी चाहिए। जबकि उम्मीदवार की आयु सीमा 18 वर्ष से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को सरकार के नियमानुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी।

DRDO CEPTAM 10 DRTC Recruitment 2022: चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, ट्रेड टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जायेगा।

DRDO CEPTAM 10 DRTC Recruitment 2022: आवेदन शुल्क

जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवार को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रु का भुगतान करना होगा, जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और ईएसएम वर्ग के उम्मीदवार को आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा।

DRDO CEPTAM 10 DRTC Recruitment 2022: ऐसे करें आवेदन

1. उम्मीदवार सबसे पहले DRDO की आधिकारिक वेबसाइट www.rac.gov.in पर जाएं।

2. आवेदन पत्र भरें।

3. आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।

4. शुल्क का भुगतान करें।

5. आवेदन पत्र प्रिंट करे और उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।



Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story