×

DRDO CEPTAM Recruitment 2022: डीआरडीओ में 1000 से आधिक पदों पर वैकेंसी, आवेदन कल से शुरू

DRDO CEPTAM Recruitment 2022: रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन, कार्मिक प्रतिभा प्रबंधन केंद्र ने DRDO के व्यवस्थापक और संबद्ध संवर्ग के तहत विभिन्न पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।

Durgesh Sharma
Written By Durgesh Sharma
Published on: 6 Nov 2022 8:51 AM GMT
DRDO CEPTAM Recruitment 2022 notification vacancy details age limit important date
X

DRDO CEPTAM Recruitment 2022 notification vacancy details age limit important date (Social Media)

DRDO CEPTAM Recruitment 2022: रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन, कार्मिक प्रतिभा प्रबंधन केंद्र (DRDO-CEPTAM) ने DRDO के व्यवस्थापक और संबद्ध (A & A) संवर्ग के तहत विभिन्न पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। DRDO CEPTAM Recruitment 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 नवंबर से शुरू होगी और आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 7 दिसंबर 2022 है। इच्छुक उम्मीदवार डीआरडीओ की ऑफिशियल वेबसाइट drdo.gov.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। DRDO CEPTAM भर्ती 2022 के तहत एडमिन एंड एलाइड (ए एंड ए) कैडर के 1061 पदों को भरा जाएगा।

DRDO CEPTAM 10 Registration 2022 Direct link

DRDO CEPTAM 10 भर्ती 2022 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां

  • आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि - 7 नवंबर 2022
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 7 दिसंबर 2022

DRDO CEPTAM Registration 2022 के लिए वैकेंसी डिटेल

कुल पद - 1061

  • स्टेनोग्राफर ग्रेड I
  • जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर (JTO)
  • स्टेनोग्राफर ग्रेड- II
  • एडमिनिस्ट्रिव असिस्सेंट 'ए'
  • स्टोर असिस्टेंट 'ए'
  • सिक्योरिटी असिस्टेंट 'ए'
  • व्हीकल ऑपरेटर 'ए'
  • फायर इंजन ड्राइवर 'ए'
  • फायरमैन लेवल 2

DRDO CEPTAM Recruitment 2022 के लिए चयन प्रक्रिया

इन पदों पर चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को कंप्यूटर आधारित टेस्ट से होकर गुजरना होगा। इसके बाद ट्रेड/स्किल /फिजिकल फिटनेस और कैपेबिलिटी टेस्ट के साथ ही थर्ड टियर में डिस्क्रिप्टिव टेस्ट होगा। जिसके बाद इस टेस्ट को पास करने वाले अभ्यर्थियों चयन किया जाएगा।

DRDO CEPTAM 2022 Recruitment के लिए आवेदन शुल्क

सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 ₹ निर्धारित है। शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से किया जाएगा।

DRDO CEPTAM Registration 2022 के लिए ऐसे करें आवेदन

  • उम्मीदवार सबसे पहले डीआरडीओ की आधिकारिक वेबसाइट drdo.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर उपलब्ध DRDO CEPTAM लिंक पर क्लिक करें।
  • आवेदन पत्र भरें।
  • फॉर्म जमा करे और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लें।
  • डाउनलोड करे और आगे की आवश्यकता के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी रखें।
Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story