TRENDING TAGS :
DRDO Recruitment 2022: डीआरडीओ में साइंटिस्ट के 630 पदों पर बंपर वैकेंसी, यहां देखें सैलरी और योग्यता
DRDO RAC Recruitment 2022: डीआरडीओ में साइंटिस्ट के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। जिसके लिए उम्मीदवारों के पास GATE 2022 स्कोर होना चाहिए। 630 पदों के लिए रिक्तियां मंगाए गए हैं।
DRDO RAC Recruitment 2022 : रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (Defense Research and Development Organization) यानी डीआरडीओ (DRDO) में साइंटिस्ट 'बी' (DRDO Recruitment on Scientist 'B) के पदों पर भर्तियां आमंत्रित की हैं। जिन पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं उसके लिए अभ्यर्थी ग्रेजुएट (Graduate) और पोस्ट ग्रेजुएट इंजीनियर (Post Graduate Engineer) होने चाहिए। बता दें कि, DRDO ऑनलाइन आवेदन (DRDO Online Application) प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। कैंडिडेट्स के पास GATE 2022 स्कोर होना आवश्यक है।
गौरतलब है कि, इस भर्ती प्रक्रिया के जरिये आरएसी डीआरडीओ (DRDO RAC Recruitment 2022) में 579 पदों, डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एवं टेक्नोलॉजी (DST) में 8 पद तथा एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (ADA) में 43 पदों पर भर्ती करेगा। इन पदों पर चुने गए अभ्यर्थियों को वेतन मैट्रिक्स के स्तर -10 (7वां सीपीसी) के तहत 56,100 रुपए प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन DRDO की ऑफिशियल rac.gov.in पर जाकर होगा। आवेदन की आखिरी तारीख भर्ती विज्ञापन जारी होने से 21 दिन तक है।
DRDO RAC Recruitment 2022 वैकेंसी डिटेल्स (Vacancy Details) :
- डीआरडीओ में साइंटिस्ट बी (DRDO in Scientist B) - 579 पद
- डीएसटी में साइंटिस्ट बी (DST in Scientist B) - 8 पद
- एडीए में साइंटिस्ट/इंजीनियर बी (Scientist/Engineer B in ADA) - 43 पद
DRDO RAC Recruitment 2022 शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification) :
- इच्छुक और योग्य अभ्यर्थियों के पास इंजीनियरिंग (Engineering) के संबंधित ट्रेड में फर्स्ट क्लास बैचलर डिग्री होनी चाहिए।
- साथ ही, संबंधित विषय में गेट परीक्षा पास (Gate Exam Pass) होना चाहिए।
- यदि आईआईटी (ITI) या एनआईटी (NIT) से डिग्री हासिल है तो एग्रीगेट मार्क्स कम से कम 80 प्रतिशत होने चाहिए।
DRDO RAC Recruitment 2022 उम्र सीमा :
- अनारक्षित और ईडब्ल्यूएस (Unreserved and EWS) - 28 वर्ष
- ओबीसी (OBC) - 31 वर्ष
- एससी और एसटी (SC and ST) - 33 वर्ष
डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एवं टेक्नोलॉजी (DST)
- अनारक्षित और ईडब्ल्यूएस (Unreserved and EWS) - 35 साल
- ओबीसी (OBC) - 38 साल
- एससी और एसटी (SC and ST) - 40 साल
एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (ADA)
- अनारक्षित और ईडब्ल्यूएस (Unreserved and EWS) - 30 वर्ष
- ओबीसी (OBC) - 33 वर्ष
- एससी और एसटी (SC and ST) - 35 वर्ष
DRDO RAC Recruitment 2022 चयन प्रक्रिया (Selection Process) :
- गेट स्कोर (Gate Score) या लिखित परीक्षा (Written exam)
- पर्सनल इंटरव्यू (Personal Interview)
- DRDO लिखित परीक्षा और पर्सनल इंटरव्यू के अंकों के आधार पर डिसिप्लिन वाइज और कैटेगरी वाइज मेरिट लिस्ट तैयार करेगा।
- इनमें 80 प्रतिशत वेटेज लिखित परीक्षा का तथा 20 फीसदी पर्सनल इंटरव्यू का होगा।