TRENDING TAGS :
DRDO Recruitment 2022: डीआरडीओ में निकली बंपर भर्ती, ये हैं आवेदन की आखिरी तारीख
DRDO Recruitment 2022: रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ), विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) और वैमानिकी विकास एजेंसी (एडीए) ने वैज्ञानिक ‘बी’ के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं और आवेदन की लास्ट डेट को बढ़ा दिया है। आपको बता दें कि पहले आवेदन की लास्ट डेट 29 जुलाई थी लेकिन अब अंतिम तिथि को बढ़ाकर 5 अगस्त 2022 किया है।
DRDO Recruitment 2022: अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो डीआरडीओ में निकले विभिन्न पदों पर आवेदन कर सकते हैं। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ), विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) और वैमानिकी विकास एजेंसी (एडीए) ने वैज्ञानिक 'बी' के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं और आवेदन की लास्ट डेट को बढ़ा दिया है।
आपको बता दें कि पहले आवेदन की लास्ट डेट 29 जुलाई थी लेकिन अब अंतिम तिथि को बढ़ाकर 5 अगस्त 2022 किया है। जो भी आवेदक रजिस्ट्रेशन करने से चूक गए हैं वे 5 अगस्त 2022 तक संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट drdo.gov.in या rac.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। DRDO ने 630 पदों के लिए आवेदन जारी किए हैं। जिसमें 579 पद साइंटिस्ट 'बी' के लिए, डीएसटी में साइंटिस्ट 'बी' के लिए 8 पद और एडीए में इंजीनियर 'बी' के लिए 43 पद हैं।
DRDO Recruitment 2022: वैकेंसी डिटेल्स
कुल पद- 630
साइंटिस्ट बी (डीआरडो)- 579 पद
साइंटिस्ट बी (डीएसटी)- 8 पद
साइंटिस्ट बी (एडीए)- 43 पद
DRDO Recruitment 2022: आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये देने होंगे। जबकि एससी, एसटी और महिला वर्ग के उम्मीदवारो को कोई भी आवेदन शुल्क देय नहीं होगा। आपको बता दे कि आवेदन शुल्क केवल ऑनलाइन मोड में ही स्वीकरा किए जायेंगे।
DRDO Recruitment 2022: चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन गेट स्कोर या लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। और शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को व्यक्तिगत साक्षात्कार से गुजरना होगा। दरअसल इस परीक्षा में दो सत्र होंगे और प्रत्येक सत्र के लिए तीन घंटे का समय निर्धारित है। हालांकि इसमें 300 अंकों के दो पेपर शामिल होगा। यह परीक्षा देश के सात शहरों (बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद, कानपुर, कोलकाता और पुणे) में आयोजित होगा। आप को बता दें कि लिखित परीक्षा 16 अक्टूबर 2022 को आयोजित होने की संभावना है।
DRDO Recruitment 2022: ऐसे करे आवेदन
1- पहले डीआरडीओ की आधिकारिक वेबसाइट drdo.gov.in या rac.gov.in पर विजिट करें।
2- उसके बाद ऑनलाइन अप्लाई के लिंक पर क्लिक करें।
3- अब एप्लीकेशन फॉर्म भरें और मांगे गए सभी दस्तावेज अपलोड करें।
4- अपलोड करने के बाद एप्लीकेशन फीस सबमिट करें।
5- फीस भरने के बाद आपका फॉर्म पूरा हो जाएगा।
6- भविष्य के इस्तेमाल के लिए फॉर्म को डाउनलोड कर लें और एक हार्ड कॉपी भी अपने पास रख लें।