DSSSB RECRUITMENT 2024: DSSSB नर्सिंग ऑफिसर भर्ती प्रवेश पत्र अगस्त में होगा जारी, जानें परीक्षा से जुड़ी जानकारी

DSSSB नर्सिंग परीक्षा कंप्यूटर आधारित यानि CBT मोड में आयोजित की जाएगी जिसमे बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे, इस परीक्षा के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का राउंड आयोजित किया जायेगा.

Garima Shukla
Published on: 1 Aug 2024 1:44 PM GMT

DSSB NURSING OFFICER EXAM 2024: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड द्वारा जल्द ही डीएसएसएसबी नर्सिंग ऑफिसर के प्रवेश पत्र 2024 जारी कर दिए जिन भी कैंडिडेट्स ने इस नर्सिंग ऑफिसर पदों के लिए आवेदन किया था, वे जल्दी ही dsssb.delhi.gov.in से जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैंI इस भर्ती के माध्यम से 1507 रिक्त पदों को भरा जायेगाI

अगस्त में ही जारी हो जाएंगे प्रवेश पत्र

अधिकृत घोषणा के अनुसार डीएसएसएसबी नर्सिंग ऑफिसर परीक्षा के प्रवेश पत्र अगस्त में ही जारी कर दिए जाएंगेI हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी को लॉगिन आईडी रजिस्ट्रशन के दौरान आयोग की तरफ से जारी किये गए पंजीकरण संख्या की जरूरत होगीI प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के बाद कैंडिडेट एडमिट कार्ड में दर्ज सभी विवरण एक बार अच्छे से चेक कर लें ताकि एग्जाम हॉल में किसी तरह की कोई दिक्कत का सामना न करना पड़ेI

इन तिथियों पर आयोजत होगी परीक्षाएं

इस परीक्षा से संबंधित तिथि को लेकर आधिकारिक सूचना भी आ गयी हैI परीक्षा का आयोजन अगस्त माह में 12 से 17 अगस्त तक लगातार होगा, उसके बाद 27 अगस्त को ये परीक्षा सम्पन्न होगीI कुछ समय अंतराल के बाद परीक्षा सितम्बर महीने की 3 से 6 सितंबर 2024 के बीच संचालित की जाएगीI

भर्ती के जरिये भरा जायेगा इन पदों को

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड के जरिये आयोजित होने वाली इस परीक्षा के जरिये नर्सिंग ऑफिसर, सीनियर लेबोरेटरी असिस्टेंट, असिस्टेंट डाइटीशियन, डेंटल हाइजीनिस्ट, सीनियर साइंटिफिक असिस्टेंट, वायरलेस/रेडियो ऑपरेटर, बुक बाइंडर, वेटरनरी के लिए ओटी असिस्टेंट, प्रिजर्वेशन सुपरवाइजर, असिस्टेंट माइक्रोफोटोग्राफर, टीजीटी, कुक, होम्योपैथिक फार्मासिस्ट, असिस्टेंट इलेक्ट्रिक फिटर, रिसोर्स सेंटर कोऑर्डिनेटर और पीजीटी ग्राफिक्स के पदों के लिए भर्तियां की जाएंगीI

परीक्षा पद्धति

1-परीक्षा में जो विषय पूछे जाएंगे उसमें जनरल अवेयरनेस परीक्षण, इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग एबिलिटी परीक्षण , अंकगणित एवं संख्यात्मक परीक्षण , हिंदी भाषा व अंग्रेजी भाषा और नर्सिंग विषय से संबंधित 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। DSSSB नर्सिंग परीक्षा कंप्यूटर आधारित यानि CBT मोड में आयोजित की जाएगी जिसमे बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगेI
2-प्रत्येक दिन की परीक्षा तीन शिफ्ट में आयोजित होगी और हर पाली के लिए दो घंटे की समयावधि निर्धारित की गयी हैI पहली पाली की परीक्षा सुबह 8:30 बजे से, दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 12:30 और तीसरी पाली की परीक्षा शाम 4:30 बजे से संचालित की जाएगीI


Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story