×

DU Vacancy 2024: दिल्ली विश्वविद्यालय में बनें प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, आज से करें अप्लाई

DU Vacancy 2024: DU में प्रोफेसर पदों पर नौकरियां निकाली गयी हैं यदि इन पोस्ट पर मांगी गयी योग्यता के अनुकूल हैं तो DU की अधिकृत वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 9 Oct 2024 6:06 PM IST
DU Vacancy 2024: दिल्ली विश्वविद्यालय में बनें प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, आज से करें अप्लाई
X

DU Recruitment 2024: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) द्वारा हाल ही में असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर पदों के लिए अधिसूचना जारी की गयी थी I इन पदों पर आज 9 अक्टूबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है । जो भी कैंडिडेट्स इस भर्ती के लिए सक्षम हैं वे अभ्यर्थी अधिकृत वेबसाइट (du.ac.in) के जरिये आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 24 अक्तूबर, सुनिश्चित की गयी है I

DU द्वारा संचालित की जा रही इस भर्ती के माध्यम से 574 रिक्त पदों को भरा जाएगाI इन पदों में प्रोफेसर के 145 पद, एसोसिएट प्रोफेसर के 313 पद और असिस्टेंट प्रोफेसर के 116 पद पर भर्तियां की जाएंगीी

योग्यता

प्रत्येक पद के लिए अलग अलग योग्यता निर्धारित की गयी है और इसके विशेष मानक तय किए गए हैं .

प्रोफेसर

प्रोफेसर पद में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को संबंधित विषय में पीएच.डी होना अनिवार्य है I

इसके अतिरिक्त किसी विश्वविद्यालय या मान्यता प्राप्त संस्थान में शिक्षण/अनुसंधान का न्यूनतम 10 वर्ष का अनुभव होना जरूरी है ।

एसोसिएट प्रोफेसर

इस पद के लिए भी संबंधित विषय में पीएच.डी की डिग्री होनी अनिवार्य है I

किसी विश्वविद्यालय या मान्यता प्राप्त संस्थान में शिक्षण/अनुसंधान का न्यूनतम 8 वर्ष का अनुभव होना भी जरुरी है ।

असिस्टेंट प्रोफेसर

इस पद के लिए कैंडिडेट्स को कम से कम 55% अंकों के साथ संबंधित विषय में मास्टर डिग्री, तथा नेट या फिर सेट उत्तीर्ण होना जरुरी है. कोई कार्यअनुभव आवश्यक नहीं है।

क्या है सिलेक्शन प्रोसेस?

DU में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए सेलेक्शन प्रोसेस में किसी तरह की लिक्षित परीक्षा का प्रावधान नहीं है । कैंडिडेट्स को पोस्ट ग्रेजुएट के प्राप्तांकों के माध्यम से चयनित किया जाएगा I फिर उन्हें इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

जो कैंडिडेट्स इंटरव्यू में पास होंगे उनका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा I दिल्ली यूनिवर्सिटी ने असिस्टेंट प्रोफेसर के साथ-साथ असोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर पदों पर भी भर्तियां प्रकाशित की हैं । DU के इन पदों से संबंधित अधिक जानकारी के लिए दिल्ली विश्वाविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।

आवेदन शुल्क

सामान्य श्रेणी के कैंडिडेट्स को 2000 रुपये का आवेदन शुल्क भरना होगा। जबकि ओबीसी, ईडब्ल्यूएस और महिला कैंडिडेट्स को 1500 रुपये का भुगतान करना अनिवार्य है । एससी/एसटी को 1000 और बेंचमार्क विकलांगता वाले अभ्यर्थी को 500 शुल्क जमा करना जरूरी है ।

ऐसे करें आवेदन

कैंडिडेट्स सर्वप्रथम दिल्ली यूनिवर्सिटी की अधिकृत वेबसाइट (du.ac.in) पर जाएं।

आवेदन प्रक्रिया आरंभ करने के लिए "नया पंजीकरण" लिंक पर क्लिक करें।

व्यक्तिगत और शैक्षिक जानकारी सहित सटीक विवरण के साथ ऑनलाइन आवेदन पत्र पूरा करें।

आवेदन शुल्क का भुगतान करने के लिए भुगतान गेटवे पर आगे बढ़ें।

नेट बैंकिंग, क्रेडिट/डेबिट कार्ड या निकटतम एसबीआई शाखा में चालान के माध्यम से ऑफलाइन भुगतान शामिल हैं।

निर्देशानुसार आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन की गई प्रतियां अपलोड करें और फॉर्म सब्मिट करेI




Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story