×

UP Government Jobs 2024: यूपी में 2024 में इन विभागो में निकली हैं, सरकारी नौकरी

UP Sarkari Jobs In 2024: नए साल में उत्तर प्रदेश में यूपी पुलिस समेत कई सरकारी विभागो में नौकरी के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया हैं, आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवार ऐसे करे आवेदन

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 1 Jan 2024 7:25 PM IST
UP Government Jobs 2024: यूपी में 2024 में इन विभागो में निकली हैं, सरकारी नौकरी
X

Government Jobs In 2024: नया साल नौकरियों की बहार लेकर आया हैं। 2024 में हर एक विभाग में कहीं ना कहीं नौकरियाँ निकलती ही रहती हैं लेकिन इस साल की शुरूआत में ही कई राज्यों में बंपर पदों पर भर्तियाँ निकली हैं। इन्हें अगर कंबाइन करके बात करें तो एक लाख से ज्यादा पदों पर भर्ती या तो शुरू हो चुकी हैं या कुछ ही दिनों में होने वाली हैं। यदि आप भी इनमें से किसी भी पद के लिए आवेदन की योग्यता व इ्च्छा रखते हैं तो बिना देर किए जल्द से जल्द आवेदन कर दे।

UP Government Job 2024 ( यूपी गवर्नमेंट जॉब 2024)-

यूपी पुलिस में कांस्टेबस, एसआई व एसआई समेत कंप्यूटर ऑपरेटर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया हैं। यूपी पुलिस में कांस्टेबल के पदों पर 60 हजार से ज्यादा भर्ती जारी की गई हैं। जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 27 दिसंबर 2023 (UP Constable Recruitment 2023) व आवेदन की अंतिम तिथि 16 जनवरी 2024 तय की गई हैं।

तो वहीं यूपी पुलिस में ही कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर भर्ती निकली है. कुल 930 पद भरे जाएंगे। जिनके लिए आवेदन शुरू होंगे 7 जनवरी 2024 के दिन और अप्लाई करने की लास्ट डेट है 28 जनवरी 2024 हैं। चयन होने पर सैलरी 81 हजार रुपये तक दी जाएगी।

इसी क्रम में उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेस ने भी बहुत से नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती निकाली है। जिनमें कुल 209 पद भरे जाएंगे। इन पद पर आवेदन करने की लास्ट डेट 10 जनवरी 2024 है। आवेदन करने के लिए यूपीयूएमएस की अधिकारिक वेबसाइट – upums.ac.in. पर जाए।

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में कुल 258 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन वैकेंसी का फॉर्म डाउनलोड करने के बाद उसे इस पते पर भेजें – रजिस्ट्रार ऑफिस, रिक्रूटमेंट एंड एसेस्मेंट सेल, होल्कर हाउस, बीएचयू, वाराणसी, यूपी – 221005. आवेदन भेजने की आखिरी तारीख 27 जनवरी 2024 है।

साभार- Apna Bharat



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story