×

Government jobs: इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड में निकली नौकरी, जानिए क्या है सैलरी

Government jobs: इंजीनियर्स इंडिया limited में विभिन्न पदों पर जॉब प्रकाशित की गयी है कैंडिडेट्स के लिए बेहतर स्लैरी भी ऑफर की जा रही है

Garima Shukla
Published on: 23 Nov 2024 3:43 PM IST
Government jobs: इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड में निकली नौकरी, जानिए क्या है सैलरी
X

Government jobs: इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड द्वारा 50 से अधिक पदों पर वैकेंसी प्रकाशित की गयी हैं कैंडिडेट्स अधिकृत वेबसाइट engineersindia.com से अप्लाई कर सकते हैं।ये भर्ती बीटेक पास स्टूडेंट्स के लिए हैं. जो कैंडिडेट्स 40 वर्ष तक की आयु के हैं वे भी इस नौकरी के लिए apply कर सकते हैं .जो भी कैंडिडेट्स के पास बी.ई/बीटेक/बीएससी/बी.आर्क आदि की डिग्री होंगी वे भी आवेदन कर सकते हैं.

इतने पदों पर होंगी नियुक्ति

इंजीनियर : 06 पद

डिप्टी मैनेजर : 24 पद

मैनेजर : 24 पद

सीनियर मैनेजर : 3 पद

असिस्टेंट जनरल मैनेजर : 1 पद

आयु सीमा :

प्रत्येक पदों के लिए अलग अलग आयुसीमा निर्धारित की गयी है कैंडिडेट्स की उम्र 28 वर्ष/32 वर्ष/36 वर्ष/40 वर्ष होनी चाहिए। ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं

सैलरी

प्रत्येक पदों के लिए अलग अलग सैलरी निर्धारित की गयी है कैंडिडेट्स निर्देशित सीमा और श्रखला के आधार पैर वेतन प्राप्त कर सकते हैं.

असिस्टेंट जनरल मैनेजर : 100000-260000 रुपए प्रतिमाह

सीनियर मैनेजर : 90000-240000 रुपए प्रतिमाह

मैनेजर : 80000-220000 रुपए प्रतिमाह

डिप्टी मैनेजर : 70000-200000 रुपए प्रतिमाह

इंजीनियर : 60000-180000 रुपए प्रतिमाह

कैंडिडेट्स का चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा. इसमें सिलेक्शन के बाद ही पूरी तरह से नियुक्ति होंगी. जो भी कैंडिडेटड इस नौकरी के लिये रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं वे नियमनुसार निर्धारित विषय के आधार पर अपनी प्रेपरेशन पूरी कर सकते हैं.



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story