×

ESIC RECRUITMENT 2024: ESIC में विभिन्न पदों पर निकली सरकारी नौकरी , WALK IN के आधार पर होगा चयन

ESIC RECRUITMENT 2024:ESIC द्वारा सीनियर रेजिडेंट, स्पेशलिस्ट और सुपर स्पेशलिस्ट के पदों पर भर्तियां प्रकाशित की गई हैं . जो भी कैंडिडेट्स ESIC भर्ती 2024 में अप्लाई करने का मन बना रहे हैं वे 25 अक्टूबर या उससे पूर्व आवेदन कर सकते हैं

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 20 Oct 2024 5:33 AM (Updated on: 20 Oct 2024 5:34 AM)
ESIC RECRUITMENT 2024: ESIC में विभिन्न पदों पर निकली सरकारी नौकरी , WALK IN के आधार पर होगा चयन
X

ESIC RECRUITMENT 2024: जो भी अभ्यर्थी कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) में सरकारी नौकरी करने की इच्छा रखते हैं उनके लिए शानदार अवसर है . अगर किसी भी कैंडिडेट्स के पास इन पदों से संबंधित योग्यता है, वे ESIC की अधिकृत वेबसाइट esic.gov.in से आवेदन कर सकते हैं. ESIC द्वारा सीनियर रेजिडेंट, स्पेशलिस्ट और सुपर स्पेशलिस्ट के पदों पर भर्तियां प्रकाशित की गई हैं . जो भी कैंडिडेट्स ESIC भर्ती 2024 में अप्लाई करने का मन बना रहे हैं वे 25 अक्टूबर या उससे पूर्व आवेदन कर सकते हैं.

ESIC में आवेदन करने की क्या होगी आयुसीमा

सीनियर रेजिडेंट: कैंडिडेट्स की अधिकतम आयुसीमा 45 वर्ष जिसमें सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षण प्रदान किया जाएगा. स्पेशलिस्ट/सुपर स्पेशलिस्ट इस पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की अधिकतम आयुसीमा 69 वर्ष निर्धारित की गई है.

ESIC में जानें क्या है नौकरी पाने की योग्यता

इस भर्ती के तहत कुल 31 पदों पर भर्तियां की जाने वाली है.यदि ESIC की भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित क्षेत्र में पीजी/डीएनबी/डिप्लोमा होना जरुरी है. नेफ्रोलॉजी और न्यूरोलॉजी के सुपर स्पेशलिस्ट पदों के लिए संबंधित स्पेशलिस्ट में डिग्री भी होनी जरूरी है.

ESIC के लिए ये है चयन प्रक्रिया

ESIC 2024 के अंतर्गत जो कैंडिडेट्स आवेदन करना चाहते हैं उनका सिलेक्शन WALK IN INTERVIEW आधार पर किया जाएगा . इंटरव्यू के समय कैंडिडेट्स को अपने सभी मूल प्रमाणपत्रों और भरे हुए आवेदन फॉर्म के साथ अनिवार्य रूप से उपस्थित होना होगा. कैंडिडेट्स ध्यान दें किसी भी कैंडिडेट्स को टीए/डीए का भुगतान नहीं किया जाएगा.

ESIC के लिए अन्य जानकारी

वॉक-इन इंटरव्यू का विवरण

तारीख: 29 अक्टूबर 2024

समय: डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन सुबह 9:00 बजे से शुरू होगा.

पंजीकरण समाप्ति: 11:00 बजे तक




Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story