×

ESIC Recruitment 2022: ESIC में बिना परीक्षा मिलेगी सरकारी नौकरी, 491 पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, 2 लाख तक सैलरी

ESIC Sarkari Naukri 2022 : कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने 491 फैकल्टी पदों पर आवेदन मंगाए हैं। चयनित उम्मीदवारों को 2 लाख रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा।

aman
Written By aman
Published on: 2 July 2022 4:20 PM IST
esic recruitment 2022 for faculty posts apply for assistant professor 491 posts check details
X

Esic Recruitment 2022 For Faculty Posts (social media)

Esic Recruitment 2022 For Faculty Posts : सरकारी नौकरी की ख्वाहिश रखने वाले उम्मीदवारों के लिए कर्मचारी राज्य बीमा निगम (Employees State Insurance Corporation) खुशखबरी लेकर आया है। ईएसआईसी (ESIC) ने फैकल्टी पदों (Esic Recruitment 2022 For Faculty Posts) को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

आवेदन के इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी जो इन पदों (ESIC Recruitment 2022) पर अप्लाई करना चाहते हैं, वो कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) की ऑफिशियल वेबसाइट esic.nic.in पर विजिट कर सकते हैं। बता दें कि, कुल ESIC Recruitment 2022 के तहत 491 पदों को भरने जा रही है। जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

Esic Recruitment 2022 के लिए कैसे करें आवेदन?

योग्य अभ्यर्थी इस डायरेक्ट लिंक esic.in/ESICInsurance1/ESIC पर क्लिक कर के भी आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) की आधिकारिक वेबसाइट esic.nic.in पर जाकर भी अप्लाई किया जा सकता है। बता दें कि ESIC Recruitment 2022 प्रक्रिया के तहत कुल 491 पदों को भरे जाने की तैयारी है।

ESIC Recruitment 2022 के तहत जानें किसके लिए कितने पद?

ESIC द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, इस भर्ती प्रक्रिया के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor) के 491 खाली पड़े पदों को भरा जाएगा। इनमें

- सामान्य वर्ग (General Category) के लिए - 197 पद

- अनुसूचित जाति (Scheduled Caste) के लिए - 82 पद

- अनुसूचित जनजाति (Scheduled Tribe) - 41 पद

- अन्य पिछड़ा (OBC) के लिए - 126 पद

- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए - 45 पद

ESIC Recruitment 2022 कितना मिलेगा वेतन?

अब आवेदकों के मन में सवाल उठना लाजमी है कि चयनित उम्मीदवारों को कितना वेतनमान दिया जाएगा। तो आपको बता दें कि कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) इन पदों के लिए चुने गए उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 11 (Matrix Level 11) के तहत देगी। चयनित अभ्यर्थियों को 67,700 रुपए से 2,08,700 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा।

ESIC Recruitment 2022 कौन कर सकता है आवेदन?

ESIC के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor) पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की अधिकतम उम्र 40 वर्ष तक होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के मुताबिक विभिन्न वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी। वहीं, शैक्षिक योग्यता की बात करें तो इच्छुक उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में मास्टर्स डिग्री (Masters Degree) होना आवश्यक है। विशेष जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

ESIC Recruitment 2022 कब तक करें आवेदन

बता दें कि, ESIC द्वारा फैकल्टी पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार (Interview) के आधार पर किया जाएगा। इसलिए इच्छुक अभ्यर्थी ESIC Assistant Professor Recruitment 2022 के लिए मांगे गए फॉर्मेट के अनुसार अपना आवेदन भेज सकते हैं। आवेदन के साथ मांगे गए आवश्यक दस्तावेज देना भी जरूरी होगा। आवेदक नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर 18 जुलाई 2022 तक अपना आवेदन भेज सकते हैं।

ESIC Recruitment 2022 के लिए आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपए आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा। जबकि, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पीडब्ल्यूडी/विभागीय उम्मीदवारों, महिला उम्मीदवारों तथा भूतपूर्व सैनिकों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।

ESIC Recruitment 2022 के लिए विशेष जानकारी

कर्मचारी राज्य बीमा निगम द्वारा मांगे गए आवेदन को योग्य उम्मीदवार आखिरी तारीख से पहले क्षेत्रीय निदेशक, ईएसआई निगम, पंचदीप भवन, सेक्टर -16 (लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास), फरीदाबाद-121002, हरियाणा के पते पर भेजना होगा।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story