×

Government jobs: FCI के विभाग में निकली बम्पर नौकरी, ये हैं जरूरी योग्यता

Government vacancy: fci में mbbs पोस्ट पर नौकरियां प्रकाशित हुईं हैं अभ्यर्थी ज़्यादा जानकारी ले सकते हैं

Garima Shukla
Published on: 24 Nov 2024 4:43 PM IST
Government jobs: FCI के विभाग में निकली बम्पर नौकरी, ये हैं जरूरी योग्यता
X

FCI Vacancy 2024: भारतीय खाद्य निगम (FCI) द्वारा जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (GDMO) के पदों नौकरियां प्रकाशित की गई हैंहै। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया जारी है। जो भी कैंडिडेट्स इस नौकरी के लिए इंट्रेस्टेड हैं वे अधिकृत वेबसाइट (fcivlts.in) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 15 दिसंबर 2024 तक ही संचालित रहेगी.. Fci में अंतिम तिथि के बाद आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे।भारतीय खाद्य निगम की यह भर्ती रिटायर्ड डॉक्टर्स के लिए है, जिन्हें बतौर जीडीएमओ चयनित किया जाएगा।

योग्यता मानदंड

अभ्यर्थियों के पास एमबीबीएस (MBBS) की डिग्री होनी जरूरी है । इसके अतिरिक्त , अभ्यर्थियों की अधिकतम उम्र 68 वर्ष से निर्धारित की गई है

सैलरी

FCI GDMO के पद पर जो अभ्यर्थी सेलेक्ट होंगे उन्हें प्रति माह 80,000 रुपये वेतन प्रदान किया जाएगा। कार्य अनुभव और समय बढ़ने के साथ ही साथ वेतनमान में वृद्धि हो सकती है.

कैसे होगा चयन?

जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर के पद जो भी कैंडिडेट्स कार्यरत होंगे उनको बिना किसी परीक्षा के सीधे इंटरव्यू के जरिए नियुक्ति दी जाएगी । भारतीय खाद्य निगम की यह भर्ती रिटायर्ड डॉक्टर्स के लिए है, जिन्हें बतौर जीडीएमओ चयनित किया जाएगा। इस वैकेंसी में कैंडिडेट्स को ऑफलाइन आवेदन करना होगा

आवेदन पत्र ऐसे भेजे ?

कैंडिडेट्स जो कि इस नौकरी के लिए आवेदन कर रहे हैं उन्हें आवेदन पत्र भरकर जरूरी डॉक्यूमेंट के साथ और स्पीड पोस्ट के माध्यम से नीचे दिए गए निश्चित पते पर प्रेषित करना होगा।"डिप्टी जनरल मैनेजर (Estt-I), फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, 16-20, बारहखंबा लेन, नई दिल्ली- 110001।" इस पते पर आवेदन पत्र भेजना होगा.

जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए अप्लाई करना चाहते हैं वे अधिकृत website से जानकारी ले सकते हैं. इन वेकेंसी के अंतर्गत mbbs योग्यता से संबंधित जरूरी सक्षमता एवं योग्यता के लिए कैंडिडेट्स को नोटिफिकेशन से भी अधिक डिटेल जान सकते हैं



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story