×

GAIL Recruitment 2022: GAIL में निकली 282 पदों के भर्ती, इस तिथि से करें आवेदन

GAIL Recruitment 2022: इच्छुक और योग्य उम्मीदवार गेल की आधिकारिक वेबसाइट gailonline.com पर 16 अगस्त 2022 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जबकि आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर 2022 है।

Durgesh Sharma
Written By Durgesh Sharma
Published on: 10 Aug 2022 6:40 PM IST
gail recruitment 2022 know vacancy detail selection process age limit education qualification gail recruitment for 282 post
X

GAIL Recruitment 2022 (Social Media)

GAIL Recruitment 2022: गेल (इंडिया) लिमिटेड जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट gailonline.com पर गैर-कार्यकारी पदों के पद पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी करेगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार गेल की आधिकारिक वेबसाइट gailonline.com पर 16 अगस्त 2022 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जबकि आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर 2022 है।

इस नोटिफिकेशन के मुताबकि विभिन्न ग्रेड में 282 पद भरें जाएंगे। आपको बता दें कि गेल ने अभी डिटेल नोटिफिकेशन जारी नहीं किए हैं। हालांकि नोटिफिकेशन जारी होने के बाद

उम्मीदवार योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया और आवेदन प्रक्रिया से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

GAIL Recruitment 2022: अहम तिथियां

ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 16 अगस्त 2022

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 15 सितंबर 2022

GAIL Recruitment 2022: वैकेसी डिटेल

पद का नाम- गैर कार्यकारी

कुल पद - 282

रासायनिक

प्रयोगशाला

यांत्रिक

दूरसंचार/टेलीमेट्री

विद्युतीय

आग सुरक्षा

उपकरण

स्टोर और खरीद

नागरिक

वित्त और लेखा

राजभाषा

विपणन

मानव संसाधन (एचआर)

GAIL Recruitment 2022: ऐसे करें आवेदन

1. उम्मीदवार गेल की आधिकारिक वेबसाइट gailonline.com जाएं।

2. फिर 'Career Section' लिकं पर जाएं।

3. अब ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें।

4. अपना विवरण दर्ज करें।

5. भविष्य के लिए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट ले लें।



Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story