TRENDING TAGS :
GALE EXAM : GALE के सीनियर पदों पर निकली नौकरियां, 2 लाख 40 हजार तक प्रतिमाह वेतन
GALE 2024 VACANCY: GALE के लिए उच्च पदों पर भर्ती निकाली गई है कैंडिडेट्स सुनिश्चित तिथि के पूर्व आवेदन करें
GALE EXAM : गेल इंडिया लिमिटेड द्वारा कई वरिष्ठ पदों पर भर्ती प्रकाशित की गई हैं. आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जो भी कैंडिडेट्स इस परीक्षा में शामिल हो रहे है वे Gale के लिए प्रकाशित नौकरी के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है. जो पद प्रकाशित किए गए है उनमें चीफ मैनेजर, सीनियर इंजीनियर, सीनियर ऑफिसर और ऑफिसर की नौकरियां खाली हैं.
इस लिंक से करें आवेदन
यदि योग्यता के अनुसार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे GALE की अधिकृत वेबसाइट gailonline.com से अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
GALE में नौकरी पाने की ये है योग्यता
जो भी कैंडिडेट्स GALE के इन उच्च पदों हेतु रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं वे सभी अधिकृत वेबसाइट के माध्यम से योग्यता से संबंधित जानकारी हासिल कर सकते हैं. प्रत्येक पद के लिए अलग अलग योग्यता तय की गई है. आवेदन से पूर्व एक बार अधिकृत साइट से जानकारी लें.
कितना देना है शुल्क
GALE में पंजीकरन के लिए एक निश्चित आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है जो भी अभ्यर्थी सामान्य और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थी हैं उनको 200 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के अभ्यर्थी के लिए आवेदन शुल्क में रियायत प्रदान की गई है यानि इनके लिए रजिस्ट्रेशन निःशुल्क है
सैलरी
GALE के प्रस्तावित पदों पर नियुक्ति के बाद जो वेतन मिलेगा वो करीब 90 हजार से 2,40,000 तक सैलरी दी जाएगी जबकि वही e1 और e2 ग्रेड के पदों पर 1,80000 तक सैलरी का मानक रखा गया है.
चयन परीक्षा
Gale के एग्जाम के लिए तीन चयन परीक्षा रखी गई हैं जिसमें लिखित स्किल और इंटरव्यू ये तीनों परीक्षाएं होंगी इसके बाद डॉक्यूमेंट का सत्यपन भी होगा. जो भी अभ्यर्थी इन एग्जाम में सफल होंगे वे नियुक्ति प्राप्त करेंगे.