×

Google internship: गूगल फ्री इंटर्नशिप के लिए करें आवेदन, जानें क्या है योग्यता

Google free internship: गूगल फ्री इंटर्नशिप के लिए आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन करें

Garima Shukla
Published on: 7 Dec 2024 1:22 PM IST
Google internship: गूगल फ्री इंटर्नशिप के लिए करें आवेदन, जानें क्या है योग्यता
X

Google internship: गूगल फ्री इंटर्नशिप कार्यक्रम तीन विषयों पर आधारित है. इसमें कुछ मुख्य विषय को प्रमुखता दी गयी है पहला प्रोजेक्ट सॉफ्टवेयर प्रोजेक्ट से संबंधित है. इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत कैंडिडेट्स को डेवलपमेंट प्रोजेक्ट पर कार्य करने की प्राथमिकता प्रदान की जाएगी..स्किल बेस्ड ट्रेनिंग- इसके अंतर्गत कैंडिडेट्स को नई प्रोग्रामिंग लैंग्वेजों और टूल्स के बारे में शिक्षा प्रदान की जाएगी. .बिजनेस डेवलपमेंट – स्टूडेंट्स को टेक्निकल लेक्चररों और नेटवर्किंग के माध्यम से पेशेवर बारीकियों को सीखने का अवसर मिलेगा.

गूगल इंटर्नशिप के लिए क्या है एलिजिबिलिटी

जो भी कैंडिडेट्स गूगल सॉफ्टवेयर ट्रेनिंग के लिए प्रशिक्षण करने के लिए पंजीकरण कर रहे हैं, उन्हें ग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए रजिस्ट्रर्ड होना जरूरी है कैंडिडेट्स के लिए कंप्यूटर साइंस या तकनीकी विषयों में प्रमुखता होनी चाहिए. कम से कम एक जनरल परपज प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का कार्यानुभव होना जरूरी है इसके अतिरिक्त इंग्लिश लैंग्वेज की जानकारी होनी चाहिए और टेक्निकल नॉलेज होनी भी अनिवार्य है.

ये लैंग्वेज की जानकारी होनी जरूरी

गूगल इंटर्नशिप में कुछ कंप्यूटर लैंग्वेज को प्राथमिकता दी गयी है जिन लैंग्वेज को प्रेफ़्रेन्स दी गयी है उसमें सी++, जावा या पायथन जैसे प्रोग्रामिंग लैंग्वेजों में स्किल्ड होना चाहिए.

Google इंटर्नशिप 10 से 12 सप्ताह तक होगी संचालित

गूगल इंटर्नशिप प्रोग्राम की अवधि 10-12 सप्ताह तक संचालित होगी , इंटरशिप प्रोग्राम 2025 के अंत से अगस्त 2025 के बीच सम्पन्न होगी .इस दौरान कैंडिडेट्स को कई सारी ऐसी स्किल्स से अवगत कराया जाएगा जो उन्हें रोजगार परक भविष्य की तरफ अग्रसर करेगा.

गूगल में इंटर्नशिप में आवेदन करना चाहते हैं तो गूगल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

Apply सेक्शन में जाएं और इंटर्नशिप के लिंक पर विजिट करें. इसके बाद आवेदन फ़ॉर्म भरें जिसमें अपनी सभी detail भरें

जो भी डॉक्यूमेंट्स मांगे जाएं, उन्हें पीडीएफ़ में अपलोड करना है. इसके बाद form सब्मिट कर दें.form को जमा करने से पूर्व ठीक से check करें उसके बाद उसे जमा कर दें



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story