×

GOOGLE JOBS: ये हैं GOOGLE की 10 बड़ी जॉब्स, जानें कैसे मिलेगी नौकरी

GOOGLE JOBS: अगर GOOGLE की टॉप प्रोफाइल में नौकरी तलाश रहे हैं तो इसके लिए LINKEDIN या GOOGLE CAREERS के माध्यम से जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 8 Sept 2024 4:42 PM IST (Updated on: 8 Sept 2024 4:45 PM IST)
GOOGLE JOBS: ये हैं GOOGLE की 10 बड़ी जॉब्स, जानें कैसे मिलेगी नौकरी
X

GOOGLE JOBS: IT इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए GOOGLE में नौकरी पाना न जाने कितने युवाओं का सपना होता है I उसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि इस कंपनी में कई ऐसे टेक्निकल और नॉन टेक्निकल प्रोफाइल हैं जिनपर करोड़ो रूपए वार्षिक का सैलरी पैकेज होता हैI भारत के अलावा विदेश से भी नौकरी के ऑफर मिलते हैं I गूगल हर साल कई ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन स्तर की जॉब निकालता है जिसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन हायरिंग होती हैंI लेकिन इसके आवेदन की प्रक्रिया बहुत ही कम लोगो को पता चल पाती है I यदि इस वैश्विक स्तर के संस्थान में जॉब के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आइये जानते हैं पूरा प्रोसेस

ये हैं GOOGLE की टॉप जॉब्स

गूगल की 5 टॉप टेक्निकल जॉब्स

यदि गूगल में टेक्निकल जॉब की तलाश में हैं तो इन प्रोफाइल्स के लिए आवेदन कर सकते हैं
1-जूनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर 2- डेटा साइंटिस्ट, 3- UX डिजाइनर, 4- सॉफ्टवेयर टेस्टर, 5-नेटवर्क इंजीनियर

गूगल की 5 टॉप नॉन टेक्निकल जॉब्स

GOOGLE हर वर्ष नॉन टेक्निकल जॉब में ये नीचे दी गयी कुछ हाई लेवल की पोस्ट पर रिक्रूटमेंट होते हैंI
1-एडमिनिस्ट्रेटिव असिसटेंट, 2-जूनियर बिजनेस एनालिस्ट,3- एसईओ स्पेशलिस्ट, 4-कॉपीराइटर, 5-अकाउंट मैनेजर

ऐसे ढूंढ़ सकते हैं GOOGLE में नौकरी

GOOGLE में JOB करने वाले प्रोफेशनल्स को कई फायदे मिलते हैं. अच्छी सैलरी के साथ ही एक्सट्रा बेनिफिट्स की वजह से भी गूगल टेक और मैनेजमेंट सेक्टर वालों की पहली पसंद है.GOOGLE में नौकरी ढूंढने के लिए लिंक्डइन और गूगल करियर्स की मदद ले सकते हैं.

1. LINKEDIN- LINKEDIEN एक जॉब सर्च साइट है. यहाँ GOOGLE से संबंधित जॉब्स के लिए ये एक अच्छा प्लेटफार्म है I यहाँ सर्च ऑप्शन पर जाकर अपनी डिग्री के अनुसार नौकरी तलाश सकते हैंI ये कैंडिडेट्स को गूगल में वर्किंग लोगों से कनेक्ट करने का ऑप्शन भी प्रोवाइड करता है I
2 GOOGLE CAREER- GOOGLE में वैकेंसी चेक करने के लिए careers.google.com या https://www.google.com/about/careers/applications/ पर अपनी डिग्री के अनुसार नौकरियां देख सकते हैं. यहां कैंडिडेट्स गूगल में नौकरी से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स मिल सकते हैं .

GOOGLE में नौकरी के लिए योग्यता ?

GOOGLE में नौकरी के लिए कुछ योग्यताएं तय की गयी हैं I ये क्वालिफिकेशन वर्क प्रोफाइल के अकॉर्डिंग अलग-अलग हो सकती हैं. आइये जानते हैं GOOGLE में नौकरी पाने के लिए क्या क्वॉलिफिकेशन होनी चाहिए-
1- अगर GOOGLE में Technical फील्ड की जॉब्स तलाश रहे हैं तो B-Tech, MCA जैसी Technical Degree जरूरी मानी गयी है.
2- GOOGLE में Non Technical फील्ड की जॉब सर्च कर रहे हैं तो MBA जैसे Management Course की डिग्री होनी जरुरी है.
3- GOOGLE में इंग्लिश लैंग्वेज की स्किल्स होनी बेहद जरूरी हैं I ये एक Multinational Company हैं. इसलिए कैंडिडेट्स की अंग्रेजी पर स्ट्रांग पकड़ होनी चाहिए I

GOOGLE WALK-IN के जरिये भी देता है JOB

GOOGLE-WALK IN के जरिये भी नौकरी देता है. इस कंपनी के इंटरव्यू को दुनिया का सबसे कठिन इंटरव्यू में से एक माना जाता है. जिसमें कई तरह के लॉजिकल, सिचुएशनल और तरह-तरह के सवाल पूछे जाते हैं. जिसमें पहले टेलीफोनिक इंटरव्यू, का आयोजन किया जाता है. इसके बाद अगले राउंड के के लिए EMAIL के जरिये प्रोसेस पूरा किया जाता है.



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story