×

Government Job 2022: सरकारी नौकरी की चाह रखने वालों के लिए गुड न्यूज, UPSC ने 160 पदों पर निकाली भर्ती

Sarkari Naukri : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने 160 पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 1 दिसंबर 2022 है।

Krishna Chaudhary
Published on: 13 Nov 2022 4:08 AM GMT
UPSC Job
X

UPSC Job (Image Credit : Social Media)

Government Job : निजीकरण और प्राइवेट प्लेयर्स के अधिक दखल के बावजूद युवाओं में सरकारी नौकरी को लेकर क्रेज बढ़ता जा रहा है। ज्यादातर युवाओं की प्राथमिकता में सरकारी नौकरी पहले नंबर पर होता है। 2022 खत्म होने को है, अगर आप अभी तक किसी गवर्नमेंट जॉब में सेलेक्ट नहीं हो पाए हैं, तो निराश होने की जरूरत नहीं है। संघ लोक सेवा आयोग ( यूपीएसएसी) ने 160 पदों पर भर्ती निकाली है। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए ये एक सुनहरा अवसर है।

यूपीएसएसी द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 1 दिसंबर 2022 है। इस भर्ती अभियान में सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के तहत वेतन दिया जाएगा। इन पदों के लिए निकाली गई भर्ती –

सीनियर एग्रीकल्चरल इंजीनियर - 7 पद, एग्रीकल्चरल इंजीनियर - 1 पद, असिस्टेंट डायरेक्टर - 13 पद, असिस्टेंट केमिस्ट -1 पद, असिस्टेंट हाइड्रोजियोलॉजिस्ट - 70 पद, जूनियर टाइम स्केल - 29 पद, असिस्टेंट केमिस्ट - 6 पद, असिस्टेंट जियोलॉजिस्ट - 9 पद, असिस्टेंट जियोफिजिसिस्ट -1 पद, असिस्टेंट केमिस्ट - 14 पद, लेक्चरर - 9 पद । इस प्रकार कुल पदों की संख्या 160 है।

आवेदन शुल्क

उम्मीदवारो को 25 रूपये का आवेदन शुल्क देना होगा। हालांकि, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी और महिला उम्मीदवारों के लिए कोई फीस नहीं है। आयोग के मुताबिक, शुल्क का भुगतान कैश में या एसबीआई की नेट बैंकिंग सुविधा का उपयोग करके या वीजा/डेबिट/मास्टर कार्ड का उपयोग करके करना होगा।

कैसे करें आवेदन ?

- उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर क्लिक करें।

- होमपेज पर विज्ञापन संख्या 21-2022 देखें और जरूरी डिटिल्स भरे।

- आवेदन पत्र जमा करें और इसका एक प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।

Bishwajeet Kumar

Bishwajeet Kumar

Next Story