×

Government VACANCY JIPMER 2024: JIPMER में निकली सरकारी नौकरी, 1,30,000 तक मिलेगी प्रतिमाह सैलरी

Government vacancy Jipmer 2024: jipmer जवाहरलाल स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (JIPMER), पुडुचेरी में गैर शिक्षण पद पर नौकरी प्रकाशित की गयी हैं जो कैंडिडेट इंट्रेस्टेड हैं वे अधिकृत वेबसाइट से जानकारी लें. सकते हैं

Garima Shukla
Published on: 19 Dec 2024 7:54 AM IST (Updated on: 19 Dec 2024 8:30 AM IST)
Government VACANCY JIPMER 2024: JIPMER में निकली सरकारी नौकरी, 1,30,000 तक मिलेगी प्रतिमाह सैलरी
X

Government Vacancy in JIPMER 2024:जवाहरलाल स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (JIPMER), पुडुचेरी में नौकरी करना चाहते है तो कैंडिडेट्स के लिए बेहतरीन अवसर है. इसके लिए जेआईपीएमईआर ने विभिन्न विभागों में सीनियर रेजिडेंट (नॉन एकेडमिक) के पदों पर लिए भर्तियां प्रकाशित की है. अभ्यर्थी जेआईपीएमईआर की अधिकृत वेबसाइट jipmer.edu.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है.JIPMER के लिए कुल 99 पदों पर नौकरियां निकली है. आवेदन की अंतिम तिथि 6 जनवरी है.

JIPMER में आवेदन करने की आयु सीमा

जेआईपीएमईआर भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने हेतु कैंडिडेट्स की अधिकतम आयु 45 वर्ष निर्धारित की गयी है . अलावा सरकारी नियमों के अनुसार निम्नलिखित आयु में रियायत दी जाएगी.एससी/एसटी: 5 वर्षओबीसी: 3 वर्षसामान्य श्रेणी में बेंचमार्क विकलांगता वाले व्यक्ति (PWBD): 10 वर्षओबीसी में PWBD: 13 वर्षएससी/एसटी में PWBD: 15 वर्ष का रिलैक्सशन है

JIPMER में आवेदन की योग्यता

उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित विषय में MD/MS/DNB की NMC/MCI-मान्यता प्राप्त पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल डिग्री होनी चाहिए.

JIPMER में ये मिलेगी सैलरी

जिस किसी भी उम्मीदवार का सेलेक्शन जेआईपीएमईआर के इन पदों के लिए होता है, तो उन्हें सैलरी के तौर पर 1,30,000 प्रतिमाह भुगतान किया जाएगा.

JIPMER में ऐसे होगा चयन

चयन प्रक्रिया दो चरणों में सम्पन्न होगी.कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT): परीक्षा के माध्यम से चयनित किए गए कैंडिडेट्स की सूची JIPMER की अधिकृत वेबसाइट पर जारी की जाएगी.इंटरव्यू: CBT में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story