×

GSPESC VACANCY 2024: गुजरात राज्य प्राथमिक चयन समिति में निकली टीचर की भर्तियां, जानें कैसे करें अप्लाई

GSPESC Jobs : गुजरात राज्य प्राथमिक शिक्षा चयन समिति द्वारा टीचर के पदों पर भर्तियां निकाली गयी हैं कैंडिडेट अधिकृत वेबसाइट से जानकारी ले सकते हैं

Garima Shukla
Published on: 7 Nov 2024 6:36 PM IST
GSPESC VACANCY 2024: गुजरात राज्य प्राथमिक चयन समिति में निकली टीचर की भर्तियां, जानें कैसे करें अप्लाई
X

Gujrat teacher vacancy: गुजरात राज्य प्राथमिक शिक्षा चयन समिति (GSPESC) द्वारा 13,852 असिस्टेंट टीचर की भर्तियां प्रकाशित की गयी हैं । इससे संबंधित सूचना 7 नवंबर को जारी की गयी है. कैंडिडेटड्स के लिए शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 19 नवंबर निर्धारित की गई है। जो भी कैंडिडेट्स इंट्रेस्टेड हैं वे अधिकृत वेबसाइट vsb.dpegujarat.in से पजीकरण कर सकते हैं।

किस कक्षा के लिए कितनी सीट रिजर्व की गयी हैं ये भी जानकारी अधिकृत वेबसाइट पर दी गयी है.जो कैंडिडेट्स कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनके लिए कुल 5,000 सीटें आवंटित की गयी हैं वहीं कक्षा 6 से 8वीं तक के लिए : 7,000 सीटें अलॉट की गयी हैं.

शैक्षिक योग्यता

दोनों ही कक्षा के लिए अलग अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गयी है. कक्षा 1 से 5 तक के लिए कैंडिडेट्स को 12वीं पास,होना चाहिए इसके साथ ही 6 वर्ष की DLED की डिग्री होनी चाहिए

कक्षा 6 से 8 तक स्नातक के साथ डीएलएड या बीएड की डिग्री होनी अनिवार्य है

जो भी शुल्क इस गुजरात चयन शिक्षा समिति में निकले पदों में आवेदन के लिए देना होगा उसके लिए

अनारक्षित/ओबीसी, 200 रुपए एवं एससी/एसटी वर्ग के लिए 100 रुपए देने होंगे.

इन पदों के लिए जो आयु सीमा तय की गयी है उसके लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 साल

आयु सीमा

कैंडिडेट्स की आयु सीमा 33 साल तय की गयी है ये आयु दोनों ही वर्ग और कक्षा के अनुसार है. अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट्स अधिकृत वेबसाइट पर नजर रखें

सैलरी

इन पदों पर नियुक्त अभ्यर्थी को वेतन के तौर पर 22,000 से 25,000 रुपए प्रतिमाह तक सैलरी प्रदान की जाएगी. कार्यानुभव और रैंक के अनुसार वेतन बढ़ भी सकता है.

चयन की प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया के लिए तीन अलग अलग स्तर निर्धारित किए गए हैं इन तीनों ही परीक्षा में पास होने के बाद कैंडिडेट्स की अंतिम तौर नियुक्ति दी जाएगी जो परीक्षा मुख्य रूप स्क्रीनिंग टेस्ट,रिटन एग्जाम होगा, इसके बाद अभ्यर्थी का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा.अंत में कैंडिडेट्स की फाइनल मेरिट लिस्ट प्रकाशित होगी

ऐसे करें आवेदन

कैंडिडेट्स सर्वप्रथ ऑफिशियल वेबसाइट vsb.dpegujarat.in पर विजिट करें उसके बाद GSPESC विद्या सहायक भर्ती 2024 ऑनलाइन आवेदन लिंक पर जाएं. यहाँ कैंडिडेट्स को नई स्क्रीन का ऑप्शन नजर आएगा अभ्यर्थी इसमें अपना परिणाम देख सकते हैं. इसके बाद कैंडिडेट्स जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें। और अन्य सभी जरूरी जानकारी सबमिट करें




Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story