×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Himanchal pradesh jobs: हिमांचल प्रदेश में हाई कोर्ट के पदों पर निकली भर्ती, 31 दिसंबर तक करें आवेदन

Himanchal pradesh jobs: हिमांचल प्ररेश हाई कोर्ट में विभिन्न पदों पर नौकरियां निकली गयी हैं अभ्यर्थी आधिकारिक website से आवेदन कर सकते हैं

Garima Shukla
Published on: 2 Dec 2024 1:14 PM IST
Himanchal pradesh jobs: हिमांचल प्रदेश में हाई कोर्ट के पदों पर निकली भर्ती, 31 दिसंबर तक करें आवेदन
X

Himanchal pradesh jobs: हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट द्वारा क्लर्क, स्टेनोग्राफर ग्रेड III, ड्राइवर आदि पदों पर नौकरियां निकाली गयी हैं यहाँ नौकरी पाने का एक शानदार अवसर है. इस नौकरी के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया चालू हो चुकी है अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2024 तय की गयी है जो भी अभ्यर्थी इंट्रेस्टेड हैं उन्हें HP High Court की अधिकृत वेबसाइट hphighcourt.nic.in से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

इस भर्ती के तहत ग्रुप सी के कुल 63 पदों पर चयन किये जाएंगे. इसमें 49 पद एवं कॉन्ट्रैक्ट आधार पर 13 पदों पर भर्ती होगी। स्टेनोग्राफर ग्रेड 3 के अंतर्गत 52 पदों पर नौकरियां दी जाएंगी जिसमें से रेगुलर मोड पर 22 एवं कॉन्ट्रैक्ट मोड पर 30 अपॉइंटमेंट होंगे । ड्राइवर के सभी 6 पदों पर नियुक्तियां दैनिक आधार पर होंगी। इसके अतिरिक्त प्यून/ अर्दली/ चौकीदार/ सफाई कर्मचारी/ के कुल 66 पदों पर भर्ती होगी। इसमें से रेगुलर मोड में 64 पदों और कॉन्ट्रैक्ट मोड में 2 सिलेक्शन किये जायेंगे ।

कैसे करें आवेदन

कैंडिडेट्स के लिए फॉर्म स्वयं ही भरा जा सकता है। कैंडिडेट्स इसके लिए आसान steps को फॉलो करकेफॉर्म भर सकते हैं।

HP हाई कोर्ट भर्ती 2024 आवेदन पत्र भरने के लिए सर्वप्रथम अधिकृत वेबसाइट hphighcourt.nic.in पर विजिट करें।

इसके बाद संबंधित लिंक Click here to Apply/Login (Last date to apply 31.12.2024) पर विजिट करें।

इसके बाद Apply Here लिंक पर जाना होगा।

New Candidate, Register Here पर क्लिक करें और मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लें।

रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य विवरण भरने के बाद आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।



\
Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story