×

Airport Jobs 2024: यूपी के हिंडन एयरपोर्ट पर job का मौका, 10वीं 12वीं ग्रेजुएट सबके लिए निकली वैकेंसी

एयर इंडिया में इस समय बंपर भर्तियों पर आवेदन चल रहे हैं। मुबंई एयरपोर्ट के बाद कंपनी ने हिंडन एयरपोर्ट में भी वैकेंसी निकली हैं। इसमें 10वीं 12वीं से लेकर ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन करने के योग्य हैं।

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 10 July 2024 2:59 PM IST
Airport Jobs 2024: यूपी के हिंडन एयरपोर्ट पर job का मौका, 10वीं 12वीं ग्रेजुएट सबके लिए निकली वैकेंसी
X

AIASL Recruitment 2024: यूपी के हिंडन एयरपोर्ट पर आपके लिए जॉब पाने का बेहतरीन मौका है। एयर इंडिया एयरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड ने हिंडन एयरपोर्ट में ड्यूटी मैनेजर, ड्यूटी ऑफिसर, हैंडीमैन समेत विभिन्न पोस्ट पर भर्तियां निकाली है। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि नजदीक है। ऐसे में जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के इच्छुक हैं, वो AIASL की आधिकारिक वेबसाइट www.aiasl.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

पद का नाम वैकेंसी

ड्यूटी मैनेजर 02

ड्यूटी ऑफिसर 01

जूनियर ऑफिसर टेक्निकल 01

जूनियर ऑफिसर कस्टमर सर्विस 03

कस्टमर सर्विस एग्जीक्यूटिव 23

जूनियर सर्विस एग्जीक्यूटिव 23

रैंप सर्विस एग्जीक्यूटिव 14

यूटिलिटी एजेंट कम रैंप ड्राइवर 14

हैंडीमैन 62

हैंडीवूमेन 04

कुल 147

Air India job 12th pass: योग्यता

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास पदानुसार 10वीं, 12वीं, डिप्लोमा, ग्रेजुएट, मैकेनिकल इंजीनियरिंग/ऑटोमोबाइल/प्रोडक्शन/ इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स में बैचलर की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा कुछ पदों पर एक्सपीरियंस भी मांगा गया है। इसके अलावा अभ्यर्थियों की उम्र अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए। वहीं ड्यूटी ऑफिसर पैसेंजर के लिए 50 वर्ष और ड्यूटी मैनेजर पैसेंजर के लिए ऊपरी आयुसीमा 55 वर्ष होनी चाहिए।

Airport Job Salary 2024: सैलरी और सेलेक्शन

सैलरी- एयरपोर्ट के इन विभिन्न पदों पर चयन के बाद उम्मीदवारों को 22,530 रुपये से लेकर 45,000 रुपये प्रति माह सैलरी मिलेगी।

सेलेक्शन- विभिन्न पदों पर अभ्यर्थियों का चनय पर्सनल/वर्चुअल इंटरव्यू /स्किल टेस्ट आदि के आधार पर किया जाएगा।

यहां भेजें फॉर्म

हिंडन एयरपोर्ट की इस भर्ती में शामिल होने के लिए कैंडिडेट्स को ऑफलाइन 12 जुलाई तक एयरपोर्ट को स्पीड पोस्ट के जरिए एप्लीकेशन फॉर्म भेजना होगा। पता और आवेदन पत्र की सूचना अधिकृत वेबसाइट पर दी गयी है एप्लिकेशन फॉर्म के साथ उम्मीदवारों को 500 रुपये डिमांड ड्राफ्ट के जरिए आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा।



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story