Hssc teachers jobs 2024: हरियाणा में आज 12 अगस्त से शुरू हुई प्राइमरी शिक्षकों की 1 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती , आयु सीमा 42 साल

Haryana Primary Teachers vacancy 2024: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने 10 साल बाद टीचर पदों पर इतनी संख्या में बंपर भर्तियां निकाली हैं जो भी कैंडिडेट्स इंट्रेस्टेड हैं वे hssc.gov.in के माध्यम से अधिसूचना चेक कर आवेदन कर सकते हैं.

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 12 Aug 2024 9:56 AM GMT
Hssc teachers jobs 2024: हरियाणा में आज 12 अगस्त से शुरू हुई प्राइमरी शिक्षकों की 1 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती , आयु सीमा 42 साल
X

HARYANA PRIMARY TEACHER VACACNY :जो लोग सरकारी टीचर बनना चाहते हैं ,हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है I इस भर्ती के अंतर्गत 1,456 पदों को भरा जाएगा इंट्रेस्टेड कैंडिडेट्स 12 अगस्त 2024 यानि आज से हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की अधिकृत वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 23 अगस्त है.

आधिकारिक अधिसूचना की सूचना के अनुसार ‘आवेदन सिर्फ ऑनलाइन ही जमा किए जाने चाहिए. आवेदन फॉर्म की हार्ड कॉपी और सभी जरूरी अपलोड दस्तावेजों के साथ कैंडिडेट्स को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा बुलाए जाने पर उपस्थित होना होगा . जो दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड नहीं किए गए हैं, उनपर विचार नहीं किया जाएगा. हालांकि अगर जरूरी हो तो HSSC पहले से अपलोड दस्तावेजों के सपोर्ट में एडिशनल डॉक्यूमेंट्स के लिए आदेश जारी कर सकता है’.

उम्र सीमा

जो भी कैंडिडेट्स प्राइमरी टीचर्स के पद के लिए आवेदन करना चाह रहे हैं, उनकी उम्र 18 से 42 साल के मध्य होनी चाहिए.

अपलोड किये जाने वाले जरुरी दस्तावेज

10th या मैट्रिकुलेशन प्रमाणपत्र की स्कैन की गई कॉपी, जिसमें जन्म तिथि और अन्य जरूरी डिटेल्स मौजूद हों
एससी/बीसीए/बीसीबी/ईएसएम/पीडब्ल्यूडी (विकलांग व्यक्ति) प्रमाण पत्र की स्कैन की गई कॉपी, यदि अनिवार्य रूप से लागू हो
स्कैन की गई पासपोर्ट साइज की फोटो
कैंडिडेट्स के स्कैन किए गए हस्ताक्षर
उच्च योग्यता, अनुभव आदि दर्शाने वाले सभी दस्तावेजों की स्कैन की गई कॉपी
एनेक्सर-IV के अनुसार EWS प्रमाण पत्र
सशस्त्र बलों से छुट्टी मिलने पर सेवामुक्ति प्रमाण पत्र/पुस्तिका (ईएसएम के लिए)
ईएसएम के परिवार के सदस्यों के लिए पात्रता प्रमाण पत्र
विकलांग ईएसएम के आश्रितों के लिए पात्रता प्रमाण पत्र और विकलांगता प्रमाण पत्र
स्वतंत्रता सेनानियों के बच्चों/पोते-पोतियों के लिए प्रमाण पत्र
एनेक्सर-III के अनुसार उम्र में छूट के लिए एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट

शैक्षणिक योग्यता

कैंडिडेट्स को न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) और प्रारंभिक शिक्षा में 2 साल का डिप्लोमा (डी.एल.एड.), या न्यूनतम 45 फीसदी अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) और एनसीटीई 2002 विनियमों के अनुसार प्रारंभिक शिक्षा में 2 साल का डिप्लोमा, या कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) और 4 साल का बैचलर ऑफ एलीमेंट्री एजुकेशन (बी.एल.एड.), या कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) और शिक्षा (विशेष शिक्षा) में 2 साल का डिप्लोमा, या बी.ए./बी.एससी./बी.कॉम. और प्रारंभिक शिक्षा में दो साल का डिप्लोमा होना चाहिए I
कैंडिडेट्स के पास हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटीईटी) या स्कूल अध्यापक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) पास होना चाहिए और मैट्रिक स्तर तक या उच्च शिक्षा में एक विषय के रूप में हिंदी/संस्कृत का अध्ययन किया होना जरूरी है .

कैंडिडेट्स अधिकृत वेबसाइट्स पर जाकर निर्देशित नोटिस के अनुसार आवेदन करते जाएं और अंत में जारी की गयी डिटेल्स सुरक्षित रखेंI

Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story